Thank You For Coming Box Office Collection Day 3: 6 अक्टूबर को अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' के साथ भूमि पेडनेकर की ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ भी रिलीज हुई थी. ये फिल्म शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर खराब परफॉर्म कर रही है और वीकेंड पर भी भूमि की फिल्म सिनेमाघरों में ऑडियंस के लिए तरसती हुई नजर आई. चलिए जानते हैं सेक्स कॉमेडी फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?
‘थैंक यू फॉर कमिंग’ ने तीसरे दिन कितनी कमाई की?
भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल, कुशा कपिला और शिबानी बेदी सहित मल्टी स्टारर फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ को पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर ठंडा रिस्पॉन्स मिला है. इसके साथ ही फिल्म को टिकट खिड़की पर ‘मिशन रानीगंज’ के साथ क्लैश करना पड़ा तो वहीं बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही ‘फुकरे 3’ और ‘जवान’ के आगे ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ को किसी ने नहीं पूछा. इस सेक्स कॉमेडी ने शुक्रवार को 75 लाख रुपये से ओपनिंग की थी. इसके बाद शनिवार को फिल्म ने 1.10 करोड़ रुपये कमाए वहीं अब फिल्म की रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को महज 1.70 करोड़ का बिजनेस किया है.
- इसी के साथ ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ की 3 दिनों की कुल कमाई अब 4.22 करोड़ रुपये हो गई है.
तीन दिन में ही ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ बॉक्स ऑफिस पर हुई बेदम
‘थैंक यू फॉर कमिंग’ की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट बेहद निराशाजनक है. फिल्म को सिनेमाघरों में ऑडियंस नहीं मिल रही है. भूमि की इस फिल्म के लिए आधी लागत वसूलना तो दूर 10 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचना भी मुश्किल लग रहा है. फिल्म का तीन दिन में ही दम निकल चुका है ऐसे में ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ का बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा दिन तक टिकना बेहद मुश्किल लग रहा है. वीकेंड में फेल हुई फिल्म अब वीकडेज में कितना कारोबार कर पाती है ये देखने वाली बात होगी.