Thank you For Coming Box Office Collection Day 6: पर्दे पर नहीं चला भूमि पेडनेकर-शहनाज गिल का जादू, 6 दिन में 6 करोड़ भी नहीं कमा पाई फिल्म
Thank You for Coming Box Office Collection: भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ दर्शकों को बिल्कुल भी इंप्रेस नहीं कर पा रही है. जानिए छठे दिन ये फिल्म कितना कलेक्शन कर पाएगी.
![Thank you For Coming Box Office Collection Day 6: पर्दे पर नहीं चला भूमि पेडनेकर-शहनाज गिल का जादू, 6 दिन में 6 करोड़ भी नहीं कमा पाई फिल्म Thank you for coming box office collection bhumi pednekar shehnaaz gill film may earn 30 lakhs on day 6 Thank you For Coming Box Office Collection Day 6: पर्दे पर नहीं चला भूमि पेडनेकर-शहनाज गिल का जादू, 6 दिन में 6 करोड़ भी नहीं कमा पाई फिल्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/11/8de0d27e88af4e2b42662e3777a73ccc1697034098631276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Thank You For Coming Box Office Collection Day 6: एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और शहनाज गिल स्टारर फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' को लेकर फैंस में काफी बज बना हुआ था. लेकिन जैसे ही फिल्म 6 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई दर्शकों ने इसे सिरे से नकार दिया. फिल्म की ओपनिंग ही बॉक्स ऑफिस पर काफी ठंडी रही. अब तो आलम ये है कि थिएटर्स में फिल्म को दर्शकों को अकाल पड़ गया है. ऐसे में फिल्म के छठे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है. जानिए फिल्म आज यानि पहले बुधवार का कितनी कमाएगी कर पाएगी.
जानिए छठे दिन कितना कमाएगी ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’
भूमि पेडनेकर और शहनाज गिल की सेक्स कॉमेडी फिल्म ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ दर्शकों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही है. इस बात का सबूत फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दे रहा है. Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार फिल्म अपनी रिलीज के छठे दिन यानि पहले बुधवार को सिर्फ 30 लाख रुपए की ही कमाई कर पाएगी. जो अभी तक का सबसे कम कलेक्शन होने वाला है. जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 4.25 करोड़ रुपए हो जाएगा.
View this post on Instagram
ये रहा फिल्म का अभी तक का कलेक्शन
बात करें फिल्म के डे वाइज कलेक्शन की तो Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म शुक्रवार को यानि रिलीज के पहले दिन सिर्फ 80 लाख की कमाई की थी. हालांकि दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी देखने को मिली और ये 1.15 करोड़ रुपए हो गया. वहीं तीसरे दिन फिल्म 1.25 करोड़ का बिजनेस किया था. चौथे दिन फिल्म की कमाई फिर लाखों पर आ गई. फिल्म ने 40 लाख और पांचवे दिन यानि बीते मंगलवार को फिल्म ने महज 35 लाख का बिजनेस किया था.
फिल्म में नजर आ रहे हैं ये स्टार्स
बता दें कि भूमि और शहनाज की ये फिल्म एकता कपूर और रिया कपूर के प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है. फिल्म में इन एक्ट्रेसेस के अलावा शिबानी बेदी, कुशा कपिला, करण कुंद्रा, अनिल कपूर भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. फिर भी ये फिल्म दर्शकों को इंप्रेस नहीं कर पा रही है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)