Thank You For Coming Box Office Collection Day 1: ‘मिशन रानीगंज’ के अलावा ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ इस हफ्ते की बड़ी रिलीज है. भूमि पेडनेकर के लीड रोल वाली ये फिल्म कंप्लीट वुमन ओरिएंटेड फिल्म है.  इसका निर्देशन रिया कपूर के पति करण बुलानी ने किया है. फिल्म की ओपनिंग की बात करें तो ये काफी ठंडी लग रही है और दर्शकों से इस सेक्स कॉमेडी को कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिलता है. चलिए जानते हैं ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ अपने पहले दिन कितने नोट छाप पाती है?


थैंक यू फॉर कमिंग’ ओपनिंग डे पर कितना कलेक्शन कर सकती है?  
‘थैंक यू फॉर कमिंग’ को बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन काफी ठंडा रिस्पान्स मिला है. फिल्म रिलीज से पहले स्टारकास्ट ने इसका जमकर प्रमोशन किया था लेकिन इसका फायदा फिल्म को होते हुए नहीं दिख रहा है और इसकी ओपनिंग काफी खराब लग रही है. इस बीच फिल्म की रिलीज के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ ने रिलीज के पहले दिन मुश्किल से 1 करोड़ की कमाई की है.

  • हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद नंबर्स में थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है.


थैंक यू फॉर कमिंग’ की कमाई पर ‘मिशन रानीगंज’ से क्लैश का पड़ा असर
‘थैंक यू फॉर कमिंग’ की पहले दिन की परफॉर्मेंस ये साबित कर रही है कि ये फिल्म दर्शकों के गले के नीचे नहीं उतरी है. वहीं फिल्म को अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज से भी क्लैश करना पड़ा है. इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर पहले से ही फुकरे 3 धमाल मचा रही है. ऐसे में ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ के लिए टिकट खिड़की पर कमाई करना मुश्किल हो गया है. फिलहाल देखने वाली बात होगी कि ये फिल्म वीकेंड पर कितना कलेक्शन कर पाती है.


थैंक यू फॉर कमिंग’ की क्या है कहानी?
फिल्म में दिल्ली की एक पंजाबी लड़की कनिका यानी भूमि पेडनेकर की कहानी है. जिसकी मां ने उसे बिन ब्याहे पैदा किया था और फिर उसकी सिंगल माम बनकर परवरिश की. फिल्म की कहानी महिला असुरक्षाओं, दोस्ती, साझेदारों और पितृसत्ता से संबंधित है.


ये भी पढ़ें: Sunny Nijar Birthday: सनी ने बचपन में ही चख ली थी एक्टिंग की घुट्टी, बड़े पर्दे पर कर चुके 'प्यार का पंचनामा'