(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Thank You For Coming Box Office Collection Day 3: संडे को भी बुरे हाल में भूमि पेडनेकर की फिल्म, बजट का पैसा भी डूबा, जानें तीसरें दिन का कलेक्शन
Thank You For Coming BO Collection Day 3: 'थैंक्यू फॉर कमिंग' 6 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. ऐसा लग रहा है कि फिल्म क्लैश का शिकार हो गई है. क्योंकि फिल्म का कलेक्शन बजट के आसपाास भी नहीं दिख रहा है.
Thank You For Coming Box Office Collection Day 3: भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है. फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं और फिल्म अब तक 5 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है. ऐसे में मेकर्स के लिए यह फिक्र करने वाली बात हो सकती है. क्योंकि फिल्म के लिए मेकर्स ने 45 करोड़ लगाए हैं और फिल्म का कलेक्शन इस आकंड़े के आस-पास भी नहीं दिख रहा है.
'थैंक्यू फॉर कमिंग' 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 1.06 करोड़ रुपए कमाए थे तो वहीं दूसरे दिन 1.56 करोड़ की कमाई की थी. वहीं अब तीसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म तीसरे दिन 2 करोड़ कमा सकती हैं और इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 4.62 करोड़ रुपए हो जाएगा.
View this post on Instagram
ऐसी है कहानी
'थैंक्यू फॉर कमिंग' में भूमि पेडनेकर के अलावा शहनाज गिल, कुशा कपिला, शिबानी बेदी, करण कुंद्रा और अनिल कपूर भी अहम किरदार में नजर आए हैं. फिल्म दिल्ली की एक पंजाबी लड़की कनिका की कहानी है, जिसकी मां एक अनमैरिड मदर हैं और उन्होंने सिंगल मॉम उसे पाला है. वहीं लड़के कनिका के लिए कहते हैं कि उसे सेक्स करना नहीं आता है. ऐसे में कनिका orgasm ढूंढने लग जाती है.
'मिशन रानीगंज' के साथ हुआ क्लैश
'थैंक्यू फॉर कमिंग' अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' के साथ रिलीज हुई थी. ऐसा लग रहा है कि भूमि पेडनेकर की फिल्म क्लैश का शिकार हो गई है. 'मिशन रानीगंज' की कमाई की बात करें तो फिल्म तीसरे दिन 5 करोड़ कमा सकती है और इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 12.30 करोड़ हो जाएगा. जो कि 'थैंक्यू फॉर कमिंग' से तीन गुना ज्यादा है.