मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को हार का कामना करना पड़ा, जिस वजह से वो फाइनल में नहीं पहुंच पाई, लेकिन इसके बाद भी सुपरस्टार शाहरुख खान खुश हैं और मुस्कुरा रहे हैं. उनका कहना है कि यह टीम अद्भुत है और इस टीम ने आईपीएल के दौरान कई गौरवशाली क्षणों से अपना मान बढ़ाया है.
शाहरुख ने अपनी एक तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, "शायद ऐसा नहीं होना था. मुझे अपनी उड़ान रद्द करनी होगी, लेकिन केकेआर ने अच्छा प्रदर्शन किया. आपने अपना मान बढ़ाया, आप सभी ने बहुत अच्छा किया. लव यू और हां मैं मुस्कुरा रहा हूं. ढेर सारे गौरवशाली क्षणों और मनोरंजन के लिए धन्यवाद. हमारी टीम अद्भुत है."
कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए क्वालीफायर-2 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स को सनराइजर्स हैदराबाद ने हरा दिया. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने 174 रन बनाए थे, जिसके जवाब में केकेआर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 160 रन ही बना सकी और 14 रनों से ये अहम मैच हारकर आईपीएल से बाहर हो गई.
शाहरुख के फिल्मों की बात करें तो फिलहाल किंग खान अपनी अगली फिल्म ‘जीरो’ की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में शाहरुख के साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी नजर आएंगी. फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.