Thappad Box Office Collection Day 5: तापसी पन्नू की हालिया रिलीज़ फिल्म 'थप्पड़' ने सिनेमाघरों में अपनी अच्छी कमाई का सिलसिला पांचवें रोज़ भी जारी रखा. फिल्म ने मंगलवार को भी दो करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. फिल्म ट्रेड के जानकार 'थप्पड़' जैसी छोटे बजट की फिल्म को मिल रहे इस रिस्पॉन्स को अच्छा बता रहे हैं.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस फिल्म की कमाई की जानकारी दी है. उनके मुताबिक फिल्म ने मंगलवार को पांचवें दिन 2.21 करोड़ रुपये कमाए. इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई पांच दिनों में 19.13 करोड़ रुपये हो गई है. वीकडेज़ में भी फिल्म ने अपनी लय बरकार रखी है.
Day Wise Thappad Box Office Collection
DAY 1 - 3.07 करोड़ रुपये
DAY 2 - 5.05 करोड़ रुपये
DAY 3 - 6.54 करोड़ रुपये
DAY 4 - 2.26 करोड़ रुपये
DAY 5 - 2.21 करोड़ रुपये
Total- 19.13 करोड़ रुपये
उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म पहले हफ्ते में 23 करोड़ रुपये के आस पास की कमाई कर सकती है. हालांकि अगले हफ्ते 6 मार्च को टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की बागी 3 रिलीज़ हो रही है. इसलिए अगले हफ्ते फिल्म की स्क्रीन्स कम होना तय है, जिससे इसकी कमाई पर बड़ा असर पड़ेगा.
इस फिल्म में तापसी पन्नू ने मुख्य किरदार अदा किया है. उनके पति के रोल में पवेल गुलाटी हैं, जिनके अभिनय की भी तारीफ हो रही है. इस फिल्म में दीया मिर्ज़ा, कुमुद मिश्रा, रत्ना पाठक शाह और तन्वी आज़मी जैसे कई मझे हुए कलाकार हैं. मुल्क और आर्टिकल 15 के बाद अनुभव सिन्हा की ये तीसरी फिल्म है, जो कि समाज में मौजूद एक मुद्दे को अच्छे से उठा रही है. खास बात ये है कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट भी अनुभव सिन्हा ने ही लिखी है.