Thappad Box Office Collection Day 6: अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म 'थप्पड़' ने बॉक्स ऑफिस पर छठे दिन भी बेहतरीन कमाई की है. तापसी पन्नू स्टारर छोटे बजट की इस फिल्म ने बुधवार को 2 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया है. फिल्म ने वीकेंड पर शानदार कमाई करने के बाद अब वीकडेज़ पर भी अपने अच्छे प्रदर्शन का सिलसिला बरकरार रखा है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक 'थप्पड़' ने छठे दिन 2.1 करोड़ का बिज़नेस किया है. इससे पहले भी फिल्म ने पूरे हफ्ते अच्छी कमाई की. पहला हफ्ता खत्म होने में सिर्फ एक दिन बचा है, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म 23 करोड़ रुपये के आसपास की कमाई के साथ अपना हफ्ता खत्म करेगी.
Day Wise Thappad Box Office Collection
DAY 1 - 3.07 करोड़ रुपये
DAY 2 - 5.05 करोड़ रुपये
DAY 3 - 6.54 करोड़ रुपये
DAY 4 - 2.26 करोड़ रुपये
DAY 5 - 2.21 करोड़ रुपये
DAY 6 - 2.01 करोड़ रुपये
Total- 21.14 करोड़ रुपये
आपको बता दें कि इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर स्टारर 'बागी 3' रिलीज़ हो रही है. ऐसे में 'थप्पड़' की कमाई पर इसका असर पड़ना साफ है. 'बागी 3' की रिलीज़ के बाद 'थप्पड़' की स्क्रीन्स भी कम हो जाएंगी. 'बागी 3' का निर्देशन अहमद खान ने किया है. फिल्म को दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
इस फिल्म में तापसी पन्नू ने मुख्य किरदार अदा किया है. उनके पति के रोल में पवेल गुलाटी हैं, जिनके अभिनय की भी तारीफ हो रही है. इस फिल्म में दीया मिर्ज़ा, कुमुद मिश्रा, रत्ना पाठक शाह और तन्वी आज़मी जैसे कई मझे हुए कलाकार हैं. मुल्क और आर्टिकल 15 के बाद अनुभव सिन्हा की ये तीसरी फिल्म है, जो कि समाज में मौजूद एक मुद्दे को अच्छे से उठा रही है. खास बात ये है कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट भी अनुभव सिन्हा ने ही लिखी है.