Thappad Trailer: घरेलू हिंसा के मुद्दे को उठाती है तापसी की 'थप्पड़', दमदार है ट्रेलर
Thappad Trailer : तापसी पन्नू की फिल्म 'थप्पड़' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के ट्रेलर में तापसी पन्नू एक बार फिर अपने किरदार से दर्शकों का दिल जीतती नजर आ रही हैं.
Thappad Trailer : तापसी पन्नू की फिल्म 'थप्पड़' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के ट्रेलर में तापसी पन्नू एक बार फिर अपने किरदार से दर्शकों का दिल जीतती नजर आ रही हैं. फिल्म की कहानी घरेलू हिंसा जैसे गंभीर मुद्दे पर आधारित है, जिसमें तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म में तापसी पन्नू ये सवाल उठाती नजर आ रही हैं कि क्या प्यार में थप्पड़ जायज है?
फिल्म के ट्रेलर में देखा जा सकता है कि तापसी पन्नू का किरदार अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश है. उनका पति उन्हें प्यार भी करता है और साथ रहता है. लेकिन एक दिन उनका पति सरेआम पार्टी के बीच में तापसी पर हाथ उठा देता है. इसके बाद शुरू होती है तापसी की खुद से लड़ाई जिसमें वो खुद से यही सवाल पूछती हैं कि क्या ये बस इतनी सी बात है?
तापसी जब इस थप्पड़ के खिलाफ कोर्ट का रुख करती हैं तो उन्हें समाज के विरोध और साथ ही अपने परिवार के भी विरोध का सामना करना पड़ता है. तापसी पन्नू ने अपने सोशल मीडिया पर ट्रेलर साझा किया है और लिखती हैं, हां बस एक थप्पड़, लेकिन नहीं मार सकता''.
फिल्म में तापसी पन्नू, रत्ना पाठक शाह, मानव कौल, दीया मिर्जा, तन्वी आज़मी और राम कपूर जैसे कलाकारों की टुकड़ी नज़र आएगी. अनुभव सिन्हा और भूषण कुमार द्वारा निर्मित और तापसी पन्नू द्वारा अभिनीत "थप्पड़" 28 फरवरी 2020 में रिलीज़ के लिए तैयार है. वहीं, तापसी की बात करें तो हाल ही उनकी दूसरी फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' का लुक जारी किया था. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज की जिंदगी पर बन रही फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है. फिल्म में तापसी पन्नू, मिताली राज का किरदार निभा रही हैं.