The Accidental Prime Minister: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर बनी फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' सोशल प्लेटफॉर्म पर लीक हो गई है. ये फिल्‍म पाइरेसी वेबसाइट तमिल रॉकर्स (Tamilrockers) पर लीक गई है. मेकर्स ने इस फिल्‍म कई भाषाओं में रिलीज किया था, जिसके पाइरेटेड वर्जन लीक किए गए हैं.


ट्रेलर की रिलीज के साथ ही इस फिल्म की रिलीज को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध हो रहा था. वहीं फिल्म की रिलीज के बाद भी इसे लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. ऐसे में विवादों के कारण फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी काफी नुकसान हो रहा है. ऐसे में ऑनलाइन लीक होने के कारण भी फिल्म की कमाई पर बुरा असर देखने के मिल सकता है.


Koffee With Karan: रणवीर सिंह ने अनुष्का-करीना पर किया था आपत्तिजनक कमेंट, सालों बाद अब वीडियो वायरल


आपको बता दें कि ये पहली फिल्म नहीं है जो रिलीज के बाद तुरन्त लीक हो गई है बल्कि पिछले कुछ दिनों पहले इस वेबसाइट ने रजनीकांत की फिल्म पेट्टा को भी लीक किया था. इस साइट ने अमिताभ बच्चन और आमिर खान की 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' सिनेमाघरों में रिलीज होने के कुछ घंटो बाद ही लीक कर दिया था. इसके साथ ही रनबीर कपूर की 'संजू' समेत और भी कई बॉलीवुड फिल्मों को लीक किया जा चुका है.


'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' को लेकर पंजाब, मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल में विरोध, रद्द हुई स्क्रीनिंग



पिछले दिनों इस वेबसाइट को बैन कर दिया गया था मगर इसके नाम से दूसरे डोमेन हैं जो फिल्‍मों को लीक करने का काम कर रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशासित की जाने वाली इस वेबसाइट ने फिल्‍म को तीन भाषाओं में अपलोड की थी. बता दें कि यह वेबसाइट फिल्म के पायरेटेड वर्जन के लिए फेमस है.


Video: पीएम मोदी से मिलने पहुंचे थे रनबीर-आलिया समेत कई बॉलीवुड सितारे, अब सामने आई ऐसी वीडियोज


ये फिल्म मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारु कि किताब पर आधारित है. फिल्‍म में अनुपम खेर ने मनमोहन सिंह का किरदार निभाया है वहीं अक्षय खन्न ने संजय बारु का रोल किया है. देश के कई हिस्सों में कड़े विरोध के बावजूद 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' ने 4.5 करोड़ रुपये की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की है.


यहां देखिए फिल्म का ट्रेलर: