एक्सप्लोरर
Advertisement
Trailer: 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के ट्रेलर में अनुपम खेर ने जीता दिल, पहचानना हुआ मुश्किल
The Accidental Prime Minister Trailer: देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को लेकर बनी फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है. कुल 2 मिनट 43 सेकेंड के इस ट्रेलर में मनमोहन सिंह और कांग्रेस पार्टी की कई अनसुनी कहानियों और परिस्थितियों से पर्दा उठाया गया है.
The Accidental Prime Minister Trailer: देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को लेकर बनी फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है. कुल 2 मिनट 43 सेकेंड के इस ट्रेलर में मनमोहन सिंह और कांग्रेस पार्टी की कई अनसुनी कहानियों और परिस्थितियों से पर्दा उठाया गया है.
जिस दिन से फिल्म की अनाउंसमेंट की गई थी उसी दिन से दर्शकों के मन में इस फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ गई थी. फिल्म में एक्टर अनुपम खेर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का रोल निभा रहे हैं. मनमोहन सिंह का रोल निभाने के लिए अनुपम खेर ने उनकी पर्सनालिटी और हाव-भाव को पूरी तरह से पर्दे पर उतारने की कोशिश की है.
कुछ वक्त पहले जब मनमोहन सिंह बने अनुपम खेर का फिल्म से पहला लुक सामने आया था तो एक पल के लिए उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो गया था. अनुपम खेर ने सिर्फ पहनावा ही नहीं बल्कि उनके बोलने का अंदाज, चलने का ढंग सबकुछ बेहद बारीकी से अपने किरदार में उतारा है.
फिल्म में अक्षय खन्ना भी नजर आ रहे हैं. अक्षय खन्ना इस फिल्म में संजय बारू का किरदार निभा रहे हैं जो उस वक्त मनमोहन सिंह के मीडिया एडवाइजर थे. साथ ही फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद ऐसा लग रहा है मानो वो फिल्म में नरेटर भी बने हैं जो पूरी कहानी बता रहे हैं.
अक्षय के अलावा फिल्म में जर्मन एक्ट्रेस सुजैन बर्नेट भी बेहद अहम भूमिका में नजर आ रही हैं. सुजैन ने फिल्म में तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का किरदार निभा रही हैं. सोनिया गांधी के किरदार में सुजैन काफी कन्वेंसिंग लग रही हैं. उन्होंने सोनियां गांधी के हाव-भाव और चाल-ढाल को काफी बारीकी से अपनाया है.
ट्रेलर में कांग्रेस और डॉक्टर मनमोहन सिंह के बीच की खींचतान और पार्टी की अंदरूनी कलह को भी खुलकर दिखाया गया है. फिल्म में सारी कहानी मनमोहन सिंह के पक्ष की ओर से दिखाई गई हैं. ट्रेलर में इस बात जिक्र भी दिखाया गया है कि मनमोहन सिंह एक वक्त पर किस तरह खुद को पार्टी की राजनीति का शिकार महसूस कर रहे थे और फिर किस तरह उन्होंने खुद के लिए स्टैंड लिया.
बता दें कि यह फिल्म मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू की पुस्तक पर आधारित है. फिल्म में बारू की भूमिका अक्षय खन्ना और दिव्या सेठ शाहर मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर की भूमिका निभा रही हैं. बतौर निर्देशक विजय रत्नाकर गुट्टे की यह पहली फिल्म है और हंसल मेहता फिल्म के क्रिएटिव प्रोडयूसर हैं. फिल्म 11 जनवरी को रिलीज होगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रेम कुमारJournalist
Opinion