नई दिल्ली: दिल्ली से अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने सिख समुदाय से अपील की है कि वो हालिया रिलीज़ फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ ने देखें. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि डॉ मनमोहन सिंह आज भी देश के एक इज़्ज़तदार लीडर हैं. फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री कार्यकाल के इर्द गिर्द घूमती है.


मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपने ट्वीट में कहा, “आज भी डॉक्टर मनमोहन सिंह एक इज़्ज़तदार लीडर हैं. मैं ऐसी फिल्म का समर्थन नहीं करुंगा, जिसमें पगड़ी बांधे शख्स की सच्चाई का मज़ाक उड़ाया जा रहा हो. गांधी परिवार की वजह से एक राजनेता का अपमान क्यों ? मैं सिखों से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि जिन्होंने भारत को गौरवान्वित किया उस सिख का मज़ाक उड़ा रही इस फिल्म को न देखें.”





‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में मनमोहन सिंह का किरदार अनुपम खेर ने निभाया है. ये फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री के साल 2004 से 2008 के दरमियान मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू की किताब पर आधारित है. फिल्म में अक्षय खन्ना ने संजय बारू का रोल अदा किया है.


फिल्म बीते रोज़ ही सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है. एक बड़ा वर्ग है जो इस फिल्म को प्रोपेगेंडा बताकर खारिज कर रहा है. कई जगह फिल्म का विरोध भी देखने को मिला है. हालांकि फिल्म ने पहले दिन सिनेमाघरों में 4 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का कारोबार किया है.


यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...