The Archies: अगस्त्य नंदा की डेब्यू रिलीज से पहले नव्या नंदा ने भाई पर लुटाया प्यार, बचपन की तस्वीरें शेयर कर लिखा- 'कल आर्चीज का बिग डे'
Navya Nanda: अगस्त्य नंदा की डेब्यू फिल्म ‘द आर्चीज’ को रिलीज होने में बस दो दिन बचे हैं. ऐसे में उनकी बहन नव्या नंदा उनको चियर करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं.
![The Archies: अगस्त्य नंदा की डेब्यू रिलीज से पहले नव्या नंदा ने भाई पर लुटाया प्यार, बचपन की तस्वीरें शेयर कर लिखा- 'कल आर्चीज का बिग डे' The Archies Agastya Nanda debut release Navya Nanda shared childhood pictures with her brother The Archies: अगस्त्य नंदा की डेब्यू रिलीज से पहले नव्या नंदा ने भाई पर लुटाया प्यार, बचपन की तस्वीरें शेयर कर लिखा- 'कल आर्चीज का बिग डे'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/05/0619b094f249f3ff3b09fb2879432ed91701756340065209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Navya Nanda On Agastya Nanda: अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की बॉलीवुड में एंट्री की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. अगस्त्य नंदा फिल्म ‘द आर्चीज’ से डेब्यू कर रहे हैं. आज रात मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जाएगी. अग्स्त्य के एक्टिंग डेब्यू को लेकर पूरा बच्चन परिवार काफी एक्साइटेड हैं. इन सबके बीच अमिताभ बच्चन की नातिन और अगस्त्य की बहन नव्या नंदा ने अपनी इंस्टाग्राम कहानियों पर अपने छोटे भाई पर प्यार लुटाते हुए अपने बचपन की कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं.
अग्स्त्य की डेब्यू रिलीज से पहले नव्या नंदा ने भाई पर लुटाया प्यार
नव्या नंदा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भाई अगस्त्य संग अपनी बचपन की तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में नव्या और अगस्त्य कैमरे के सामने पोज़ देते हुए दिख रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में अगस्त्य अपनी बहन को गले लगाए हुए नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए नव्या ने कैप्शन में लिखा,“कल आर्चीज का बिग डे” , “प्रीमियर नाइट के लिए 1 दिन चलो जूनियर ये करते हैं.”
अगस्त्य नंदा का चियर अपने में कोई कसर नहीं छोड़ रही नव्या
अगस्त्य नंदा की डेब्यू रिलीज से पहले नव्या नंदा अपने भाई का उत्साह बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. हाल ही में, श्वेता बच्चन की बेटी ने एक और थ्रोबैक वीडियो शेयर किया था. जिसमें बताया गया कि कैसे उनके भाई अगस्त्य 'रॉक एन रोल' के लिए हमेशा तैयार रहते थे. बचपन के वीडियो में, अगस्त्य को स्टाइलिश ढंग से टॉय गिटार बजाते हुए नकल करते देखा जा सकता है.
View this post on Instagram
अगस्त्य नंदा की डेब्यू फिल्म कब होगी रिलीज?
बता दें कि अगस्त्य नंदा ‘द आर्चीज़’ के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म से अगस्त्य ही नहीं शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. इस फिल्म में मिहिर आहूजा, वेदांग रैना और युवराज मेंडा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. पॉपुलर कॉमिक्स का इंडियन एडेप्टेशन ‘द आर्चीज़’ 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: KWK 8: क्या 'कॉफी विद करण 8' में आएंगे शाहरुख खान? करण जौहर बोले- सही टाइम आने पर मैं उनसे....
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)