‘द आर्चीज’ देखने के बाद सुहाना खान की एक्टिंग की मुरीद बनीं जूही चावला, अनसीन तस्वीरें शेयर कर लिखा स्पेशल नोट
Suhana Khan Film The Archies: सुहाना खान की फिल्म 'द आर्चीज' अब रिलीज हो चुकी है. ऐसे में एक्ट्रेस जूही चावला ने उनके साथ कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर कर सुहाना को शुभकामनाएं दी हैं.
![‘द आर्चीज’ देखने के बाद सुहाना खान की एक्टिंग की मुरीद बनीं जूही चावला, अनसीन तस्वीरें शेयर कर लिखा स्पेशल नोट The Archies Juhi Chawla praised Suhana Khan by sharing unseen pictures After watching her film ‘द आर्चीज’ देखने के बाद सुहाना खान की एक्टिंग की मुरीद बनीं जूही चावला, अनसीन तस्वीरें शेयर कर लिखा स्पेशल नोट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/07/0f51d698e0bc7a5d1f15f31cced414541701955578262276_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Juhi Chawla Praises Suhana Khan: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को बॉलीवुड का किंग कहा जाता है. जो पिछले कई सालों से अपनी फिल्मों के जरिए दर्शकों मनोरंजन कर रहे हैं. वहीं अब एक्टर की लाडली बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) भी उन्हें के नक्शे कदमों पर चलकर एक्टिंग में डेब्यू कर चुकी हैं. सुहाना की पहली फिल्म ‘द आर्चीज’ आज यानि 7 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. जिसे देखकर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी सुहाना की तारीफों के पूल बांध रहे हैं.
जूही ने शेयर की सुहाना के साथ अनसीन तस्वीर
इस लिस्ट में अब शाहरुख खान की सालों पुरानी दोस्त और बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा रही जूही चावला का भी नाम शामिल हो गया है. जूही चावला ‘द आर्चीज’ के प्रीमियर में सुहाना को सपोर्ट करने पहुंची थी. वहीं अब फिल्म के रिलीज होने के बाद एक्ट्रेस इसकी तारीफ करती हुई नजर आईं. इसके लिए जूही चावला ने सोशल मीडिया पर सुहाना खान के साथ कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की. जिसमें शाहरुख खान भी नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
तस्वीर में शाहरुख खान भी साथ आए नजर
जूही चावाला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुहाना खान और शाहरुख खान संग ये अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें एक तस्वीर ‘द आर्चीज’ के प्रीमियर की है. जिसमें वो सुहाना के साथ पोज दे रही हैं. वहीं दो तस्वीरें शाहरुख और जूही की एक फिल्म के सेट की है. जिसमें छोटी सी सुहाना खान अपने पापा शाहरुख का हाथ थाम नजर आर रही हैं.
जूही ने कैप्शन में लिखी ये खास बात
इन प्यारी तस्वीरों को शेयर करते हुए जूही चावला ने लिखा, ‘प्यारी सुहाना खान...इस महत्वपूर्ण दिन पर, जब आप फिल्मी दुनिया में अपनी शुरुआत कर रही हैं, मैं आपकी बड़ी सफलता की कामना करती हूं..द आर्चीज़ में आप बहुत प्यारे लग रहे हो...’
ये भी पढ़ें-
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)