The Archies Promotional Event: शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान 'द आर्चीज' के साथ अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं. उनकी फिल्म 7 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी. अब 'द आर्चीज' की रिलीज से पहले फिल्म की कास्ट प्रमोशन में बिजी है. इस दौरान सुहाना खान और अगत्स्य नंदा प्रमोशन के लिए पहुंचे और इवेंट में एक साथ डांस करते दिखाई दिए.


'द आर्चीज' के प्रमोशनल इवेंट में सुहाना खान और अगत्स्य नंदा ने अपनी फिल्म की गाने 'वा वा वूम' पर डांस किया. इस दौरान दोनों की केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया. दोनों की क्यूटनेस और स्टेप्स ने दर्शकों को अपना और भी दीवाना बना दिया. इवेंट में सुहाना ने शॉर्ट फ्लोरल फ्रॉक पहनी थी जिसमें वे किसी डॉल से कम नहीं लग रही थीं. वहीं अगस्त्य ने ब्लैक कलर के टी-शर्ट, पैंट और स्टाइलिश जैकेट पहने दिखाई दिए.




'द आर्चीज' की स्टारकास्ट
सुहाना खान और अगत्स्य नंदा 'द आर्चीज' के जरिए बॉलीवुड में एंट्री लेने के लिए तैयार हैं. इसके अलावा दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की छोटी बेटी और जाह्नवी कपूर की छोटी बहन खुशी कपूर भी 'द आर्चीज' से डेब्यू करने जा रही हैं. इसके अलावा फिल्म में वेदांग रैना, मिहिर आहूजा, कोयल पुरी, युवराज मेंडा और अदिति सैगल भी अहन रोल्स अदा करते दिखाई दिए हैं.


'द आर्चीज' कॉमिक्स पर बेस्ड है फिल्म
'द आर्चीज' की कहानी ''द आर्चीज'' कॉमिक्स पर बेस्ड है जो कि 60 के दशक में आधारित है. फिल्म में अगत्स्य नंदा आर्ची एंड्रयूज के किरदार में कभी वेरोनिका लॉज (सुहाना खान) के साथ रोमांस करते दिखेंगे तो कभी बेट्टी कपूर के रोल में खुशी कपूर के साथ रोमांटिक होंते नजर आएंगे.


ये भी पढ़ें: Animal First Day Advance Booking: रणबीर कपूर के लिए सबसे बड़ी ओपेनिंग फिल्म साबित हो सकती है 'एनिमल'! पहले दिन की एडवांस बुकिंग में बटोर चुकी है इतने नोट