The Archies Screening: बॉलीवुड का बच्चन परिवार इन दिनों फैमिली की खिटपिट को लेकर खुर्खियों में बना हुआ है. अपने पति अभिषेक बच्चन और ससुराल वालों संग बहू ऐश्वर्या की अनबन की अफवाहें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैली हुई हैं. लेकिन अब इन अफवाहों को ऐश्वर्या राय ने सीरे से खारिज कर दिया है.
विवाद की खबरों के बीच ससुर के साथ द आर्चीज के प्रीमियर में पहुंची ऐश्वर्या राय
जी हां, जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज की स्क्रीनिंग पर ऐश्वर्या राय अपने पूरे ससुराल वालों के साथ फिल्म देखने के लिए पहुंचीं. इस दौरान की कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. इस तस्वीरों में एक्ट्रेस के साथ उनके पति अभिषेक बच्चन, ससुर अमिताभ बच्चन, श्वेता बच्चन, आराध्या बच्चन, नव्या नवेली नंदा और अगस्त्य नंदा नजर आ रहे हैं.
अगस्त्य नंदा को यूं सपोर्ट करता दिखा बच्चन परिवार
इस दौरान सभी के एक साथ कई सारी तस्वीरें भी खिचवाईं. बता दें कि पूरा बच्चन परिवार अगस्त्य नंदा को सपोर्ट करने के लिए पहुंचा है. द आर्चीज के जरिए 23 साल के अगस्त्य नंदा अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं.
सुहाना को सपोर्ट करने के लिए पहुंचे शाहरुख खान
वहीं अगस्त्य नंदा के साथ-साथ शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रख रहे हैं. वहीं अपनी बेटी की पहली फिल्म के प्रीमियर में शाहरुख खान अपनी पूरे परिवरा गौरी खान, दोनों बेटे आर्यन और अबराम खान के साथ फिल्म देखने के लिए पहुंचे. इस दौरान शाहरुख खान की सास भी वहां मौजूद नजर आईं.
बता दें कि जोया अख्तर की ये फिल्म 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. यह अमेरिका की मशहूर कॉमिक बुक दि आर्चीज पर आधारित है.