The Batman Trailer Release: हॉलीवुड की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'द बैटमैन' (The Batman) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. मैट रीव्स (Matt Reeves) ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है जिसका फैंस को काफी लंबे समय से बेसब्री से इंतजार था. कोरोना पेंडेमिक (Corona Pendemic) का असर फिल्म की रिलीज पर पड़ा और दर्शकों का इसका और ज्यादा लंबा इंतजार करना पड़ा.
कोरोना के कारण टल गई थी रिलीज
Warner Bros ने आखिरकार 'द बैटमैन' का एक नया ट्रेलर जारी किया है. इसमें रॉबर्ट पैटिनसन (Robert Pattinson) जबरदस्त रोमांच क्रिएट करते दिखाई देंगे. आपको बता दें कि कोरोनावायरस और लॉकडाउन के कारण 'द बैटमैन (The Batman Trailer)' की शूटिंग को बीच में ही रोकना पड़ा.
यहां देखिए The Batman का ट्रेलर:
The Batman में होगा एक्शन डोज
अब फिल्म का ट्रेलर दर्शकों के इंतजार को खत्म करने के लिए आ गया है. रॉबर्ट पैटिनसन (Robert Pattinson) स्टारर इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा, इस फिल्म में बैटमैन बदला लेते नजर आएंगे.
The Batman की रिलीज डेट
द बैटमैन ने सिनेमाघरों तक का लंबा सफर तय किया है. पहले ये फिल्म 21 जून को रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना के कारण फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया था. इसके साथ बाद फिल्म की रिलीज डेट 1 अक्टूबर तय की गई. हालांकि अब यह 4 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें:
Samantha Good News: Naga Chaitanya से तलाक के बाद सामंथा ने किया बड़ा एलान