Netflix India: ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स कुछ ही सालों में भारत में यूजर्स के बीच खासा लोकप्रिय हो चुका है. ऐसे में अगर आप भी लॉकडाउन के दौरान घर में बोर हो रहे हैं तो मनोरंजन के लिए नेटफ्लिक्स आपके लिए एक बेहद अच्छा प्लेटफॉर्म साबित हो सकता है. नेटफ्लिक्स इंडिया पर शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और अजय देवगन समेत कई सुपरस्टार्स की फिल्में उपलब्ध हैं.
नेटफ्लिक्स पर हिंदी सिनेमा की करीब 100 फिल्में उपलब्ध हैं. ऐसे में अगर आप चुनाव करने में कंफ्यूज हो रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ सेलेक्टेड फिल्में लेकर आए हैं. इन फिल्मों का सेलेक्शन आईएमबीडी की रेटिंग और फिल्म क्रिटिक्स के रिव्यूज के अनुसार किया गया है.
इस लिस्ट को कुछ महीनों में एक बार अपडेट किया जाएगा अगर कोई फिल्म जोड़ी जाती है या कुछ फिल्मों को हटा दिया जाता है तो उसी के अनुसार बदलाव किए जाते हैं. वर्तमान में भारत में नेटफ्लिक्स पर जो सबसे अच्छी हिंदी फिल्में उपलब्ध हैं उनकी लिस्ट आप यहां देख सकते हैं.
1. 3 इडियट्स (2009)
भारतीय एजुकेशन सिस्टम और उस पर सामाजिक दबावों पर ये फिल्म एक व्यंग्य की तरह काम करती है. फिल्म में दो दोस्तों को अपने कॉलेज के दिनों को याद करते दिखाया गया है. साथ ही उनके तीसरे लंबे समय से खोए हुए दोस्त (आमिर खान) जिसने उन्हें रचनात्मक और स्वतंत्र रूप से दुनिया में सोचने के लिए प्रेरित किया है उस कहानी पर आधारित है. फिल्म के डायरेक्टर और लेखक राजकुमार हिरानी हैं.
2. आमिर (2008)
2006 की फिलिपिनो फिल्म 'कैविटे' से एडाप्टेड फिल्म 'आमिर' एक युवा मुस्लिम एनआरआई डॉक्टर (राजीव खंडेलवाल) की कहानी है. फिल्म में दिखाया गया है कि एक एनआरआई डॉक्टर जो यूके से भारत लौटे हैं, उन्हें अपने परिवार को धमकी देने के बाद मुंबई में बम विस्फोट करने की आतंकवादियों की मांगों को मानने के लिए मजबूर किया जाता है.
3. अंदाज अपना अपना (1994)
फिल्म में आमिर खान रवीना टंडन, करिश्मा कपूर और सलमान खान लीड रोल में हैं. दोनों ही मध्यमवर्गीय परिवारों से ताल्लुक रखते हैं. यह एक कॉमेडी फिल्म है जिसका निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया है. यह एक हिट फिल्म साबित हुई थी.
4. अंधाधुन (2018)
फ्रांस की शॉर्ट फिल्म L'Accordeur से प्रेरित, ये ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर एक पियानिस्ट (आयुष्मान खुराना) की कहानी है, जो नेत्रहीन होने का दिखावा करता है और एक ट्विस्ट के जाल में फंस जाता है. मर्डर होते देख लेने के बाद ये पियानिस्च कई बार झूठ बोलने के कारण फंसता जाता है. फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ अभिनेत्री तब्बू और राधिका आप्टे लीड रोल में हैं.
5. आर्टिकल 15
फिल्म में आयुष्मान खुराना पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं. वहीं अगर कास्ट की बात की जाय तो ईशा तलवार, सयानी गुप्ता और मनोज पाहवा मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है. फिल्म में आयुष्मान पुलिस ऑफसर के किरदार में हैं. उत्तर प्रदेश के गांव से तीन दलित बच्चियां लापता हैं. अगले ही दिन तीन में से दो बच्चियों की लाश पेड़ से लटकी पाई जाती है. जबकि एक लड़की गुमशुदा रहती है. तलाशी और पूछताछ में सामने आता है कि एक वर्ग विशेष को उनकी औकात दिखाने के लिए ना केवल उनकी बच्चियों के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया बल्कि मारकर पेड़ से लटका दिया गया.
6. बरेली की बर्फी
छोटे शहर उत्तर प्रदेश में बिट्टी मिश्रा (कृति सेनन) वर्किंग गर्ल है जो स्मोकिंग करना बुरा नहीं मानती. उसे अंग्रेजी फिल्म देखना और ब्रेक डांस करना बहुत पसंद है. बिट्टी की इन हरकतों से मिश्रा परिवार परेशान है और उसके लिए ढंग का दूल्हा भी नहीं मिलता. एक दिन बिट्टी घर से भाग जाती है और रेलवे स्टेशन पहुंचती है. वहां बुक स्टॉल पर 'बरेली की बर्फी' नामक उपन्यास उसके हाथ लगता है.
7. बर्फी
दार्जिलिंग की पहाड़ियों के बीच 1970 के दशक पर आधारित है फिल्म का सेट. लेखक-निर्देशक अनुराग बसु ने तीन लोगों (रणबीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा, और इलियाना डीक्रूज़) की कहानी पिरोई है जो समाज द्वारा आयोजित धारणाओं से लड़ते हुए प्यार करना सीखते हैं.
8. बावर्ची
1966 की बंगाली फिल्म गल्पा होलेओ सती की इस रीमेक ने राजेश खन्ना, ऋषिकेश मुखर्जी और अमिताभ बच्चन की मजेदार तिकड़ी को फिर से जोड़ा. यह एक रसोइया (खन्ना) के बारे में है, जो घरेलू मदद के लिए घर में काम करता है, हर किसी की आंखों का तारा बनने के बाद ये शख्श घरों से सारे गहने लेकर गायब हो जाता है.
9. द ब्लू अम्ब्रेला (2005)
ये फिल्म रस्किन बॉन्ड के 1980 के अनाम उपन्यास पर आधारित है. हिमाचल प्रदेश के गांव में रहने वाली एक युवा लड़की की कहानी है, जिसकी नीली छतरी पूरे गांव के लिए आकर्षण का केंद्र बन जाती है, जिससे एक दुकानदार (पंकज कपूर) हताश हो जाता है. विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित एक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म है.
10. बुधिया सिंह: बॉर्न टू रन (2016)
नेटफ्लिक्स के लिए जामताड़ा का निर्देशन करने से पहले, लेखक-निर्देशक सौमेंद्र पाधी ने हमें दुनिया के सबसे कम उम्र के मैराथन धावक, 5 वर्षीय (मयूर पटोले) की कहानी पर आधारित सच्ची कहानी दिखाई है.
11. दंगल
शौकिया पहलवान महावीर सिंह फोगट (आमिर खान) की सच्ची कहानी जो अपनी दो बेटियों को प्रशिक्षित करके भारत की पहली विश्व स्तरीय महिला पहलवान बनाते हैं की कहानी पर आधारित है. उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता.
12. देहली बेली (2011)
फिल्म में इमरान खान, कुनाल रॉय कपूर, और वीर दास लीड रोल में हैं. फिल्म तीन दोस्ती की कहानी है. नीतिन, ताशी और अरुप. अरुप कार्टूनिस्ट है. ताशी पत्रकार और नीतिन उसका फोटोग्राफर. नीतिन अपने दोस्तों में सबसे बिंदास, बेफिक्र रहनेवाला है. उसे सड़क किनारे के स्ट्रीट फूड पसंद है. उसकी यही आदत तीनों दोस्तों को मुसीबत में डाल देती है. ताशी की गर्लफ्रेंड इसी दौरान दृश्य में आती है. वह गैंगस्टर के चंगुल में फंस जाती है. नायक की तरह ताशी उसे छुड़ा ले जाता है, लेकिन फिर भी दोनों एक नहीं हो पाते.
13. देव-डी (2009)
देव-डी वर्ष 2009 में रिलीज हुई भारतीय रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है, जिसका निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया है. अनुराग कश्यप द्धारा निर्देशित फिल्म देव डी का देवदास ड्रग्स और वोदका का आदी है. अभय देओल की फिल्म देव डी के एल सहगल, दिलीप कुमार, शाहरूख खान की देवदास से पुरी तरह भिन्न है.
14. धनक
धनक एक हिंदी फिल्म है, जिसका लेखन-निर्देशन नागेश कुकुनूर ने किया है. यह फिल्म दो भाई-बहनों के अनूठी प्रेम कहानी को दिखाती है.
15. दिल चाहता है
दिल चाहता है 2001 में फ़रहान अख्तर द्वारा निर्देशित की गई हिन्दी कॉमेडी फिल्म है. आमिर खान, सैफ अली खान, अक्षय खन्ना, प्रीति जिंटा, सोनाली कुलकर्णी और डिंपल कपाड़िया अभिनीत ये फिल्म फरहान अख्तर द्वारा लिखित और निर्देशित पहली फिल्म है. 2001 में फिल्म ने हिन्दी में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता था.
16. दिल से
दिल से एक रोमांटिक-थ्रिलर हिन्दी फ़िल्म है, जो आतंकवाद और उत्तर-पूर्वी राज्यों के तनावों पर आधारित है. फिल्म मे शाहरुख खान ने एख पत्रकार की भूमिका निभाई है. फ़िल्म का निर्देशन मणिरत्नम ने किया है, वहीं निर्माता में रामगोपाल वर्मा तथा शेखर कपूर ने योगदान दिया है.
17. दृश्यम
फिल्म की कहानी गोवा के छोटे से गांव के आम-आदमी विजय सालगांवकर (अजय देवगन) की है. जो अपने गांव में केबल नेटवर्क चलाकर अपने घर के लिए रोजी-रोटी कमाता है. विजय अपने परिवार से बेहद ही प्यार करता है. विजय को फिल्मे देखने का बेहद शौक है जिसके चलते वह रात-रात भर जगाकर फिल्मे देखता है. उसकी हस्ती खेलती जिंदगी में तूफ़ान तब आता है, जब उसकी बड़ी बेटी का कोई एमएमएस बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर देता है. इसी बीच अक्खड़ आईजी मीरा देशमुख के बेटे का अपहरण हो जाता है. आईजी के बेटे के अपहरण में विजय का परिवार संदिग्ध माना जाता है. बस यही से शुरू होती है फिल्म की असली कहानी.
18. गोल माल
साल 1979 में रिलीज हुई गोल माल एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (अमोल पालेकर) की कहानी है जो सिंगिंग और एक्टिंग के लिए इतना पागल है कि अपने बॉस से झूठ बोलता है कि उसका जुड़वा भी है. इसके बाद खुद के लिए मुश्किलें खड़ा कर लेता है.
19. गुड़गांव
हरियाणा का एक शहर, इस थ्रिलर में एक ज़मीन जायदाद असमानता और उपनगरीय बंजर भूमि की अंधेरी गलियारे की पड़ताल एक रियल एस्टेट टाइकून (पंकज त्रिपाठी) अनुशासनहीन बेटे की कहानी के माध्यम से होती है, जो अपनी ही बहन को एक जुआ हार का भुगतान करने के लिए अपहरण कर लेता है.
20. गुरू (2007)
21. हैदर (2014)
22. हामिद (2019)
23. हजारों ख्वाहिशें ऐसी (2003)
24. आई एम कलाम (2010)
25. इत्तेफाक (2017)
26. जाने तू... या जाने ना (2008)
27. जोधा अखबर (2008)
28. कहानी (2012)
29. कपूर एंड संस (2016)
30. खोसला का घोसला! (2006)
31. कोशिश (1972)
32. लगान (2001)
33. लगा रहो मुन्ना भाई (2006)
34. लुटेरा (2013)
35. द लंचबॉक्स (2013)
36. लस्ट स्टोरीज (2018)
37. मंटो (2018)
38. मर्द को दर्द नहीं होता (2018)
39 मसान (2015)
41. मुन्ना भाई एमबीबीएस (2003)
42. नो वन किल्ड जेसिका (2011)
43. एएमजी! ओह माय गॉड (2012)
44. ओए लकी! लकी ओए! (2008)
45. पान सिंह तोमर (2012)
46. पीपली लाइव (2010)
47. पिंक (2016)
48. पीके (2014)
49. क्वीन (2013)
50. रंग दे बसंती (2006)
51. सदमा (1983)
52. सीक्रेट सुपरस्टार (2017)
53. शैतान (2011)
54. सोनी (2019)
55. स्पेशल 26 (2013)
56. स्त्री (2018)
57. स्वदेश (2004)
58. तारे जमीन पर (2007)
59. तलाश (2012)
60. तलवार (2015)
61. तू है मेरा संडे (2016)
62. उद्धान (2010)
63. उड़ता पंजाब (2016)
64. वेक अप सिड (2009)
65. अ वेडनसडे ! (2008)