Throwback: बॉलीवुड सितारों की थ्रोबैक तस्वीरें अक्सर इंटरनेट पर वायरल होती रहती हैं. फैंस भी इन तस्वीरों को देखने के लिए बेहद एक्साइटेड रहते हैं. हाल ही में बॉलीवुड के एक ऐसे ही सितारे की पुरानी तस्वीर वायरल हुई है, जिसे बहुत कम ही लोग पहचान पा रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस एक्टर की थ्रोबैक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. लोगों को अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा है कि आखिर बॉलीवुड का ये सितारा है कौन. 


इंटरनेट पर वायरल हो रही इस तस्वीर में दिख रहा बच्चन कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान हैं. इस तस्वीर में छोटे आमिर काफी क्यूट लुक में नजर आ रहे हैं. वह मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं. उनकी मुस्कान देखकर फैंस भी जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. हाल ही में इंटरनेट पर आमिर की दो-तीन तस्वीरें सामने आई हैं. लेकिन किसी भी तस्वीर में आमिर को पहचान पाना मुश्किल है.






वाइफ किरण से तलाक के चलते सुर्खियों में हैं आमिर 


हाल ही में अपनी दूसरी वाइफ किरण राव के साथ हुए तलाक के चलते आमिर खान सुर्ख़ियों में हैं. आमिर खान की लाइफ में ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है. किरण से पहले आमिर की लाइफ में रीना दत्ता थीं, जिनसे एक्टर ने शादी की थी. रीना से आमिर की शादी 16 साल तो किरण राव के साथ 15 साल ही चली. वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर जल्द ही फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगे. उनके साथ इस फिल्म में करीना कपूर खान भी होंगी. फिल्म की शूटिंग के दौरान ही आमिर और किरण अलग होने का फैसला लिया था


ये भी पढ़ें :-


Ali Fazal ने किया अपने वेडिंग प्लान का खुलासा, जानिए कब Richa Cadha के साथ लेंगे सात फेरे ?


Shamita Shetty की मां और बहन Shilpa Shetty मिले Raqesh Bapat, कहा- वो प्यारे लोग हैं