Birthday Special: जब दूसरी शादी के लिए Shammi Kapoor ने रख दी थी ये अजीब शर्त, वजह जान हो जाएंगे दंग
Shammi Kapoor Birthday: कश्मीर की कली, जंगली और बेताब जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का कमाल दिखा चुके शम्मी कपूर का जन्म आज ही के दिन साल 1931 को हुआ था.
![Birthday Special: जब दूसरी शादी के लिए Shammi Kapoor ने रख दी थी ये अजीब शर्त, वजह जान हो जाएंगे दंग The Birthday and trivia of Bollywood Legendary Actor Shammi Kapoor Birthday Special: जब दूसरी शादी के लिए Shammi Kapoor ने रख दी थी ये अजीब शर्त, वजह जान हो जाएंगे दंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/21/7a9357839d2098a4e1836cef6e5179ba1666299699799462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Birthday Of Shammi Kapoor: पृथ्वीराज कपूर (Prithviraj Kapoor) के बेटे शम्मी कपूर का नाम अपने वक्त के बहुत ही दिग्गज कलाकारों में शामिल हैं. शम्मी कपूर ने अपने फिल्मी करियर (Career) में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया. शम्मी कपूर को जितनी शोहरत अपनी फिल्मी लाइफ से मिली, उससे ज्यादा चर्चा उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हुई. शम्मी कपूर ने अपनी जिंदगी में दो शादियां रचाई थी, लेकिन उनके बहुत कम फैंस को ये बात पता होगी कि उन्होंने दूसरी पत्नी (Wife) नीला देवी (Neila Devi) से एक अजीब शर्त पर तैयार हो जान के बाद सात फेरे लिए थे. आज उनके जन्मदिन (Birthday) पर जानते हैं कि शम्मी कपूर ने कौन सी शर्त के रखी थी.
शम्मी कपूर ने रखी थी ये शर्त
शम्मी कपूर ने पहली शादी फिल्म अभिनेत्री 'गीता बाली' से की थी. शम्मी कपूर ने परिवार के खिलाफ जाकर गीता बाली को अपनी जिंदगी का हमसफर बनाया था, लेकिन साल 1965 में 'चेचक' की वजह से उनकी पहली पत्नी गीता बाली का निधन हो गया. गीता की मौत ने शम्मी कपूर को बहुत दुख दिया, जब वो काफी गम में रहने लगे तो उनके घरवालों ने शम्मी से दूसरी शादी करने को कहा. शम्मी कपूर अपने बच्चों की वजह से दूसरी शादी के लिए तैयार हो गए, लेकिन उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी 'नीला देवी' के सामने ये शर्त रखी कि उन्हें उनके ही बच्चों को अपना समझना होगा. इसके अलावा वो कभी भी मां नहीं बनेंगी. नीला देवी ने शम्मी की इस शर्त को खुशी के साथ मान लिया और वो जिंदगी भर मां नहीं बनी. नीला देवी ने हमेशा गीता बाली के ही बच्चों को अपना समझकर उनका पालन किया.
यादगार फिल्में
शम्मी कपूर (Shammi Kapoor) ने अपने करियर में 'प्रेम रोग (Prem Rog) ', 'विधाता (Vidhaata)', 'जंगली (Junglee)', 'प्रिंस (Prince)' और 'राजकुमार (Rajkumar)' जैसी बहुत सी शानदार फिल्मों में काम किया. उन्हें फिल्मी पर्दे पर आखिरी बार साल 2011 में आई 'रणबीर कपूर' की फिल्म रॉकस्टार (Rockstar) में देखा गया था. आज वो हमारे बीच में नहीं हैं, लेकिन अपने शानदार काम की बदौलत हमेशा हमारे बीच जिंदा रहेंगे.
ये भी पढ़ें: Shehnaaz Gill होस्ट करेंगी दीवाली पार्टी, सलमान खान के खानदान समेत ये सितारे बनेंगे मेहमान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)