Happy Birthday Esha Deol: फिल्म 'कोई मेरे दिल से पूछे (Koi Mere Dil Se Poochhe)' से अपने एक्टिंग करियर (Acting Career) की शुरुआत करने वाली ईशा देओल आज अपने 41वें बर्थडे को सेलिब्रेट कर रही हैं. ईशा देओल 'धूम (Dhoom)' और 'दस (Dus)' जैसी फिल्मों से अपनी कातिलाना अदाओं फैंस को अपना दीवाना बना चुकी हैं. हालांकि, अब वो फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) से दूर हो चुकी हैं. उनके जन्मदिन (Birthday) के मौके पर आइए जानते हैं कि आजकल ईशा देओल कहां बिजी हो गई हैं.


ईशा देओल यहां हैं बिजी


हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की ईशा देओल अब पूरी तरह से फिल्मों से दूर हो गई हैं. आपको बता दें ईशा देओल ने साल 2012 में बिजनेसमैन भरत तख्तानी (Bharat Takhtani) के साथ सात फेरे लिए थे. इसके बाद से वो फिल्मों से दूर हो गई. फिल्मों से दूर होने के बाद ईशा देओल अब अपना ज्यादातर वक्त अपने परिवार को देती हैं. वो अपने पति और बच्चों के साथ बिजी रहती हैं.


इंस्टाग्राम पर रहती हैं एक्टिव


ईशा देओल अपनी फैमिली के अलावा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी गजब की फैन फॉलोइंग हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 1.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वो अपने फैंस के लिए आए दिन नए-नए फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. फैंस ईशा के पोस्ट पर एक से बढ़कर एक शानदार कमेंट करते हैं.


इन फिल्मों में कर चुकी हैं काम


ईशा देओल (Esha Deol) ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्म में काम किया है. ईशा देओल 'काल (Kaal)', 'युवा (Yuva)', 'नो एंट्री (No Entry)', 'प्यारे मोहन (Pyare Mohan)', 'एलओसी: कारगिल (LOC: Kargil)', 'कैश (Cash)', 'सनडे (Sunday)' और 'धूम (Dhoom)' जैसी शानदार फिल्मों अपने हुस्न का जलवा बिखेर चुकी हैं. फिलहाल अब वो फिल्मों से दूर हो चुकी हैं.


हैलोवीन पार्टी में शक्तिमान बने सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ हो गया था ये 'कांड'! बदलना पड़ा आउटफिट