Bappi Lahiri Birthday: आखिर किस इंसान को देखकर बप्पी लहरी को हुई थी सोना पहनने की चाहत, खुद कर चुके हैं खुलासा
The Birthday Of Bappi Lahiri: 'तम्मा तम्मा' जबरदस्त गाने को अपनी धुन से सजाने वाले बप्पी लहरी अगर आज हमारे बीच होते तो अपने 70वें जन्मदिन को सेलिब्रेट कर रहे होते.
![Bappi Lahiri Birthday: आखिर किस इंसान को देखकर बप्पी लहरी को हुई थी सोना पहनने की चाहत, खुद कर चुके हैं खुलासा The Birthday of Famous Music Director Bappi Lahri Inspire the Hollywood Music Director Elvis Presley For Gold love Bappi Lahiri Birthday: आखिर किस इंसान को देखकर बप्पी लहरी को हुई थी सोना पहनने की चाहत, खुद कर चुके हैं खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/27/ce2ca6ecc8eeff04e6e6fe868920abee1669490250883462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Happy Birthday Bappi Lahiri: हिंदी फिल्मी इंडस्ट्री (Hindi Film Industry) में एक से बढ़कर एक म्यूजिक डाएरेक्टर्स (Music Directors) हुए हैं लेकिन उन सबमें बप्पी लहरी एक ऐसा नाम है जिन्होंने बॉलीवुड (Bollywood) में रॉक म्यूजिक और फॉस्ट संगीत को देना शुरू किया. अपने करियर (Career) में एक से बढ़कर गानों (Songs) को सजाने वाले बप्पी लहरी अपनी जिंदगी में एक इंसान से बहुत इन्सपायर थे और उस व्यक्ति को देखकर बप्पी दा अपनी लाइफ में एक काम को करने के लिए बहुत बेताब थे. बप्पी लहरी की आज 70वीं बर्थ एनीवर्सरी (Birth Anniversary) के मौके पर आइए जानते हैं किस इंसान को देखकर बप्पी द कौन सा करने के लिए बेचैन रहा करते थे.
इस इंसान से थे इन्सपायर
बप्पी लहरी ने फिल्मी दुनिया में अपार सफलता को हासिल किया लेकिन वो मशहूर हॉलीवुड म्यूजिक डाएरेक्टर एल्विस प्रेस्ली से बहुत ज्यादा इन्सपायर थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बप्पी द ने इस बात का खुलासा किया था कि जब भी वो एल्विस प्रेस्ली के गले में पड़ी हुई सोने की चैन को देखते थे तो उनका दिल भी सोना पहनने के लिए मचलता रहता था कि उनका ये ख्वाब था कि जब कभी भी उनके पास पैसा आएगा तो वो भी अपने इस शौक को पूरा जरूर करेंगे.
बचपन की ख्वाहिश को किया पूरा
इसके बाद जब बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) ने फिल्मों में कदम रखा और 'डिस्को डांसर (Disco Dancer)', 'शराबी (Sharaabi)', 'डांस-डांस (Dance Dance)', 'घायल (Ghayal)' और 'थानेदार (Thanedaar)' जैसी फिल्मों से सफलात को हासिल कर अपने सोना पहनने के शौक को दिलभर के पूरा किया. आपको बता दें कि एल्विस प्रेस्ली (Elvis Presley) तो बस एक सोने की चैन ही पहना करते थे लेकिन बप्पी लहरी हमेशा कई किलो सोना पहने रहते थे. बप्पी लहरी खुद भी ये बात बता चुके हैं कि सोना उनके लिए लकी है.
कान्ये वेस्ट पर कर्मचारियों को अश्लील तस्वीरें दिखाने का आरोप, किम कार्दशियन ने उठाया ये बड़ा कदम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)