Happy Birthday Ananya Panday: कितनी संपत्ति की मालकिन हैं अनन्या पांडे, नेटवर्थ जान हो जाएंगे दंग
Ananya Panday Birthday: मशहूर फिल्म अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे आज अपने 24वें बर्थडे को सेलिब्रेट कर रही है. अनन्या ने पति पत्नी और वो, खाली पीली जैसी फिल्मों में काम किया है.
Ananya Panday Birthday: 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर टू (Student of the Year 2)' से अपने फिल्मी करियर (Career) की शुरुआत करने वाली अनन्या पांडे ने काफी कम वक्त में अपनी पहचान बनाई हैं. अनन्या पांडे आज पूरे चौबीस (24) साल की हो गई हैं. अनन्या पांडे को एक्टिंग विरासत में मिली है. उनके पिता 'चंकी पांडे (Chunky Panday)' भी अपने वक्त के शानदार अभिनेता (Actor) रह चुके है. बता दें कि अनन्या पांडे की गिनती बॉलीवुड (Bollywood) की काफी अमीर अभिनेत्रियों में की जाती है. आज अनन्या के जन्मदिन (Birthday) के मौके पर आइए जानते हैं, इस बेहतरीन अदाकारा की टोटल नेटवर्थ के बारे में.
अनन्या पांडे मुख्य रूप से अपनी फिल्मों और विज्ञापन से कमाई करती हैं. अनन्या अपनी हर फिल्म के लिए दो करोड़ की मोटी फीस वसूलती हैं. इसके साथ वो विज्ञापन करने के भी लाखों रुपये चार्ज करती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनन्या पांडे की टोटल नेटवर्थ 30 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की है.
आलीशान घर
अनन्या पांडे के पास खुद का आलीशान घर है. वो अपने परिवार के साथ मुम्बई के पाली हिल में वाले घर में रहती हैं. उन्होंने अपने घर में अपनी जरूरत की हर चीज को शामिल करवाया है. उनके घर की कीमत करोड़ों में बताई जाती है.
लग्जरी कारें
अनन्या पांडे लग्जरी कारों की भी बहुत शौकीन हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके कार कलेक्शन में 88.24 लाख की रेंज 'रोवर स्पोर्ट (Range Rover Sport)', 63.30 लाख की 'मर्सिडीज बेंज ई क्लास (Mercedes-Benz E-Class)', 33 लाख की 'स्कोडा कोडयाक (Skoda Kodiaq)' और 30 लाख रुपये की हुंडई सैंटा फे (Hyundai Santa Fe)' जैसी मंहगी कारें शामिल हैं.
इंस्टाग्राम पर रहती हैं एक्टिव
अनन्या पांडे (Ananya Panday) अपना काफी वक्त इंस्टाग्राम (Instagram) पर खर्च करती हैं. वो आए दिन अपने फैंस के लिए नए-नए फोटोज और वीडीयोज शेयर करती रहती हैं. अनन्या के फैंस उनकी एक झलक देखने के लिए बेताब रहते हैं. इंस्टाग्राम पर अनन्या पांडे के 24 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
Me Too आरोपी Sajid Khan को लेकर Ali Fazal पर भड़के उठे KRK, कहा-‘कोई भी दूध का धूला नहीं है..’