आखिर क्यों Mala Sinha को अपने ही पति से तीन बार करनी पड़ी थी शादी, वजह कर देगी हैरान
Mala Sinha Trivia: अपने वक्त की मशहूर फिल्म अभिनेत्री माला सिन्हा का नाम बहुत ही दिग्गज अभिनेत्रियों की लिस्ट में लिया जाता है.
Mala Sinha Marriage Trivia: 'प्यासा (Pyaasa)', 'धूल का फूल (Dhool Ka Phool)' और 'माया (Maya)' में अपनी शानदार एक्टिंग (Acting) से दर्शकों का दिल जीत लेने वाली माला सिन्हा को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री (Hindi Film Industry) में बहुत ही दिग्गज एक्ट्रेस (Actress) माना जाता है. माला सिन्हा ने अपने फिल्मी करियर (Career) में हर बड़े अभिनेता (Actor) के साथ काम किया. हांलांकि उनकी जोड़ी को धर्मेंद्र (Dharmendra) के साथ काफी पसंद किया गया. उस जमाने में माला सिन्हा के लिए कई एक्टर्स का दिल बेचैन रहता था, लेकिन खुद माला सिन्हा का दिल किसी और के लिए धड़कता था. आइए जानते हैं उस एक्टर से उनकी प्रेम कहानी के बारे में.
इस एक्टर के लिए धड़कता था माला सिन्हा का दिल
आपको जानकर हैरानी होगी कि जहां एक तरफ कई अभिनेता माला सिन्हा को पसंद करते थे तो वहीं दूसरी तरफ खुद माला सिन्हा का दिल नेपाली अभिनेता चिंदबर के लिए बेचैन रहता है. दोनों दिल की गहराई के साथ एक दूसरे से प्यार किया करते थे और इसी के चलते दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया था.
शादी में आई अड़चन
माला सिन्हा (Mala Sinha) और चिदंबर की शादी में वैसे तो कोई प्राबलम नहीं आई लेकिन एक बहुत बड़ी अड़चन उन दोनों की शादी में आ गई थी. दरअसल माला सिन्हा की मां नेपाली थी और पिता इसाई. इसी बात के चलते उनकी शादी में ये बात फस गई की कौन से तरीके से उनका विवाह होगा. जब माला सिन्हा के घरवाले अपनी जिद पर कायम रहे तो उन्होंने सबकी बात मानने का फैसला करते हुए पहले हिंदू रीति रिवाजों से शादी की, उसके बाद इसाई और अंत में कोर्ट मैरिज भी. इसी के चलते एक्ट्रेस (Actress) को अपने पति से तीन बार शादी करनी पड़ी. माला सिन्हा अब फिल्मों (Films) से दूर हो चुकी है. वो अब अपना सारा वक्त अपने परिवार को ही देना पसंद करती हैं.
ये भी पढ़ें-
कितनी एजुकेटेड हैं Ayesha Omar, शोएब मलिक के साथ हो रहे हैं इश्क के चर्चे