World Student Day: आज यानी 15 अक्तूबर को भारत रत्न डॉ. ऐपीजे अब्दुल कलाम (Dr. A. P. J. Abdul Kalam) की 91वीं जयन्ती है. वो भारत के 11वें राष्ट्रपति (President) बने थे. कलाम साहब को मिसाइल मैन के नाम से जाना जाता है. डॉ. कलाम के सम्मान में संयुक्त राष्ट्र (United Nations) उनके जन्मदिन (Birthday) को विश्व छात्र दिवस के रूप में मनाता है. डॉ. ऐपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं, कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में जो स्टूडेंट और टीचर के आपसी रिश्ते को बहुत शानदार ढंग से दिखाती हैं.


तारे जमीन पर


आमिर खान की फिल्म 'तारे जमीन पर' में ईशान नाम के एक ऐसे बच्चे की कहानी को दिखाया गया है जो कि अक्षरों को नहीं पहचान पाता है. इसी वजह से वो पढ़ाई में पीछे रहता है. इस बात के चलते उसकी खूब डांट पड़ती है. तब उसका शिक्षक उसकी कमी को पकड़कर उसे सफल होने में मदद करता है. फिल्म में छात्र और टीचर के प्रेम को बखूबी दिखाया गया है.


थ्री इडियट्स


फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज फिल्मकार राजकुमार हिरानी की फिल्म 'थ्री ईडियट्स' में बहुत ही बेहतरीन ढंग से छात्रों की हालत दिखाई गई है कि किस तरह से मेन लॉजिक को छोड़कर बस रटने और टॉप करने पर ध्यान दिया जाता है.


ब्लैक


इस फिल्म को संजय लीला भंसाली ने निर्देशित किया था. फिल्म मिशेल (रानी मुखर्जी) नाम की एक ऐसी बच्ची की कहानी है जो जन्म से अंधी और गूंगी होती है. इसी बीच उसकी बेसिक शिक्षा के लिये देबराज (अमिताभ बच्चन) को बुलाया जाता है. देबराज, मिशेल की बेसिक एजुकेशन को पूरा करने में मदद करते है. फिल्म में टीचर और स्टूडेंट की बहुत ही शानदार कैमिस्ट्री देखने को मिलती है किस तरह से शिक्षक अपनी छात्रा की शिक्षा को पूरा करता है.


सुपर 30


ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 'आनंद कुमार' की जिंदगी पर आधारित है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक बेहतरीन शिक्षक 30 छात्रों को आईआईटी में एडमिशन दिलवाने के लिये जीतोड़ मेहनत करता है.


ये भी पढ़ें- Happy Birthday Imran Abbas: बॉलीवुड में फ्लॉप हो चुके Imran Abbas हैं, करोंड़ो की दौलत के मालिक, नेटवर्थ जान हो जाएंगे हैरान