सुपरमॉडल रह चुकी अभिनेत्री तथा कैंसर की बीमारी से उबर चुकी लीजा रे जल्दी ही लेखिका के रूप में सामने आने वाली हैं. उन्होंने अपनी पहली पुस्तक में लोगों के मुखौटे हटाने का प्रयास करने का दावा किया है.

उन्होंने अपनी खौफनाक यात्रा को साझा कर खुद भी पहले से मजबूत होने तथा अन्य लोगों को भी मजबूत बनाने में मदद करने की उम्मीद जाहिर की. लीजा की पहली पुस्तक ‘क्लोज टू दी बोन’ के प्रकाशक हार्परकोलिंस इंडिया ने कहा कि यह पुस्तक मई में लोगों के सामने आ जाएगी. लीजा का कहना है कि यह वृतांत न होकर उनकी पहली पुस्तक है.




उन्होंने कहा, ‘‘इसमें कई साल लगे हैं और यह प्रयासों का सार्थक परिणाम है. जब मैंने इस पुस्तक को लिखना शुरू किया, मैंने महसूस किया कि मेरी बीमारी मेरी बाकी की जिंदगी से अलग नहीं है. जीवन और अनुभवों ने मुझे कई पाठ पढ़ाये हैं और आज मैं उन सभी जगहों, जहां मैं रही हूं, को गौरवान्वित करने में तथा गहरे यथार्थ और सत्य की खोज करने में सक्षम हूं.’’

लीजा ने कहा कि जीवन के चौथे दशक में पुस्तक लिखने में मेरे पास यह समझने की लाभप्रद स्थिति रही कि विपरीत परिस्थितियों में रहने के लिये मैं अधिक खूबसूरत और अपनी शर्तों पर सबसे बेहतर जीवन जी रही हूं. लीजा अपनी इस पुस्तक को एक भेंट मानती है.




उन्होंने कहा, ‘‘मुझे सच में उम्मीद है कि अपनी खौफनाक यात्रा को साझा कर मैं मजबूत बनूंगी और यह पुस्तक अन्य लोगों को भी मजबूत बनाएगी. यह ईमानदार, अपरिष्कृत है और उन मुखौटों को हटाने की कोशिश है जिनके पीछे हम छिपे रहते हैं. यह सत्य और प्रेम में ऊपर उठने का एक माध्यम है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह एक महिला होने के नाते अपनी कहानी कहने और अपनी आवाज उठाने की मेरी कोशिश है...यह उन जख्मों और पीड़ाओं से जुड़ने का एक जरिया है जो हमें इंसान बनाते हैं. यह हास्य है, यह शौक है, और जश्न है...जैसा कि जीवन होता है.’’




लीजा को पहली बार 2009 में पुस्तक लिखने के लिये कहा गया था. उन्होंने तब ‘दी येलो डायरीज’ नाम से कैंसर से जुड़ी अपनी दर्दनाक कहानियों को ब्लॉग के जरिये लोगों के सामने रखा था. वह लगातार कैंसर को लेकर जागरुकता फैलाने में सक्रिय रही हैं. उन्होंने महज 16 साल की उम्र में ग्लैडरैग्स के कवर पर जगह बना करियर की शुरुआत की थी.

वह नुसरत फतेह अली खान के प्रसिद्ध ‘आफरीं आफरीं’ के वीडियो का भी हिस्सा रह चुकी हैं. उन्हें ऑस्कर जीतने वाली फिल्म वाटर में काम करने के लिये भी जाना जाता है. हाल ही में उन्हें वेब सिरीज ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ में भी देखा गया है.