Thank God Collection: मशहूर फिल्म निर्देशक इंद्र कुमार (Indra Kumar) के डायरेक्शन में बनी 'थैंक गॉड' बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर कोई खास कमाल नहीं करती दिख रही है. फिल्म को रिलीज हुए पांच दिनों से ज्यादा हो चुके हैं, इसके बाद भी फिल्म टिकट खिड़की पर कलेक्शन के लिए संघर्ष करती हुई नजर आ रही है. फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn), सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) जैसी बेहतरीन स्टारकास्ट होने के बाद भी 'थैंक गॉड' दर्शकों का प्यार नहीं हासिल कर पाई.


फिल्म का कलेक्शन 


रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'थैंक गॉड' का निर्माण पचास (50) करोड़ के बड़े बजट के साथ किया गया है. इसके साथ इस फिल्म को दिवाली के मौके पर दर्शकों के लिए रिलीज किया गया, लेकिन इसका भी कोई खास फायदा फिल्म को नहीं मिल सका. आपको बता दें 'थैंक गॉड' की ओपनिंग 8.1 करोड़ की रही. इसके बाद फिल्म ने 6 करोड़ और फिर 4 करोड़ का कलेक्शन किया. थैंक गॉड के कलेक्शन में लगातार गिरावट आ रही है. 25 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक 28 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है. 'थैंक गॉड' का यह कलेक्शन फिल्म की स्टारकास्ट और मेकर्स की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा. फिल्म बजट की भी भरपाई करने में असफल रही.


इस फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) ने 'भगवान चित्रगुप्त' के किरदार को निभाया है. डाएरेक्टर इंद्र कुमार (Indra Kumar) ने अपनी इस फिल्म के जरिए मरने के बाद की कहानी को फिल्मी पर्दे पर उतारने की कोशिश की है कि इंसान के साथ मरने के बाद क्या होता है और इसांन के किए कर्मों का हिसाब किस तरह से किया जाता है. इसी चीज को फिल्मी अंदाज में एक कहानी की शक्ल में पर्दे पर उतारा गया है. हालांकि, 'थैंक गॉड (Thank God)' को दर्शकों का वो प्यार नहीं मिल सका जितनी फिल्म से उम्मीद की जा रही थी.


डायन बनीं Neha Dhupia और ड्रैकुला बने अंगद बेदी ने अपने बच्चों के साथ सेलिब्रेट किया Halloween, देखें Video