The Buckingham Murders First Review out: आ गया करीना कपूर की ‘द बकिंघम मर्डर्स’ का पहला रिव्यू, मस्ट वॉच बताई जा रही फिल्म
The Buckingham Murders First Review: क्रू के बाद करीना कपूर अब मर्डर मिस्ट्री फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ से बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है. फिल्म को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है.
![The Buckingham Murders First Review out: आ गया करीना कपूर की ‘द बकिंघम मर्डर्स’ का पहला रिव्यू, मस्ट वॉच बताई जा रही फिल्म The Buckingham Murders First Review out Kareena Kapoor Film releasing on 13 September The Buckingham Murders First Review out: आ गया करीना कपूर की ‘द बकिंघम मर्डर्स’ का पहला रिव्यू, मस्ट वॉच बताई जा रही फिल्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/11/0ca0db30ca75a0db3f9357492143735f1726020010029209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Buckingham Murders First Review: करीना कपूर की ‘द बकिंघम मर्डर्स’ साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म में से एक है. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसके बाद से ‘ द बकिंघम मर्डर्स’ को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट पीक लेवल पर पहुंच गई है. इन सबके बीच इस मूवी का पहला रिव्यू भी आ गया है. चलिए ‘ द बकिंघम मर्डर्स’ की रिलीज से पहले जान लेते हैं ये फिल्म कैसी है?
‘द बकिंघम मर्डर्स’ का पहला रिव्यू आउट
करीना कपूर स्टारर द बकिंघम मर्डर्स का फर्स्ट रिव्यू आ गया है और ये काफी पॉजिटिव है. @Its_CineHub हैंडल से जाने वाले एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक फिल्म क्रिटिक ने इसे 4/5 रेटिंग दी है. रिव्यू में फिल्म को इमोशनल कोर के साथ "एक सिनेमाई पावरहाउस" बताया गया है. रिव्यू में हंसल मेहता के बारीक निर्देशन और करीना कपूर खान के "टूर-डे-फोर्स" परफॉर्मेंस की तारीफ की गई है. फिल्म में करीना कपूर ने एक पुलिस वाले की भूमिका निभाई है जो एक बड़े रिस्क वाले मामले से निपटने रही है और उसका पर्सनल लॉस भी हुआ है.
रिव्यू में कहा गया है कि फिल्म में पर्सनल लॉस और प्रोफेशनल लाइफ में उथल-पुथल से जूझ रही एक पुलिसकर्मी के रूप में, करीना की एक्टिंग दमदार और दिल छू लेने वाली है. फिल्म का मुश्किल प्लॉट, पूर्वानुमान, आइडेंटीटी और कम्यूनिटी को शानदार तरीके के साथ बुना गया है, जो एक जबरदस्त क्लाइमेक्स की ओर ले जाता है और ये आपको झकझोर कर रख देगा !!
मुश्किल सोशल इश्यूज और आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस के साथ, द बकिंघम मर्डर्स पूरी तरह से सिनेमा लवर्स के लिए मिस्ट्री !! मस्ट वॉट दोस्तों.”
#TheBuckinghamMurders ~ POWERFUL!
— CineHub (@Its_CineHub) September 10, 2024
Ratings :- ⭐️⭐️⭐️⭐️
A CINEMATIC POWERHOUSE that packs an emotional punch, thanks to #HansalMehta's nuanced direction and #KareenaKapoorKhan's tour-de-force performance 🔥🔥🔥
As a cop grappling with personal tragedy and professional turmoil,… pic.twitter.com/woD7F5m4d5
‘द बकिंघम मर्डर्स’ की प्रोड्यूसर भी हैं करीना कपूर
करीना कपूर ने अभी तक फिल्मों में लीडिंग रोल प्ले किए हैं. वहीं ‘द बकिंघम मर्डर्स’ से एक्ट्रेस ने बतौर प्रोड्यूसर अपने करियर की शुरुआत की है. मर्डर मिस्ट्री फिल्म में करीना ने एक पुलिस ऑफिसर जैज का रोल प्ले किया है. फिल्म की कहानी सरप्राइज से भरी बताई जा रही है. बता दें कि हंसल मेहता द्वारा निर्देशित ये फिल्म 13 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)