The Buckingham Murders Two Versions Releasing: करीना कपूर खान की फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' 13 सितंबर को सिनेमाहॉल में दस्तक देने वाली है. अगर आप फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं, तो डायरेक्टर हंसल मेहता की इस फिल्म से जुड़ी एक अहम जानकारी है, जो आपको जरूर जाननी चाहिए.


दरअसल फिल्म के मेकर्स ने फिल्म के दो वर्जन रिलीज करने का फैसला लिया है. पहला हिंग्लिश (इंग्लिश और हिंदी) और दूसरा हिंदी. ये फैसला मेकर्स ने दर्शकों की सुविधा के मद्देनजर लिया है. इसका फायदा उन दर्शकों को मिलेगा जिन्हें फिल्म का हिंग्लिश वर्जन समझने में समस्या हो सकती है.






क्यों दो वर्जन में रिलीज की जाएगी 'द बकिंघम मर्डर्स'


दरअसल फिल्म के मेकर्स चाहते हैं कि फिल्म ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचे भी और उन्हें समझ भी आए. ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म का बहुत बड़ा हिस्सा उस इंग्लिश में है जो वहां के लोकल लोग बोलते हैं. इसकी वजह थी कि मेकर्स फिल्म की ऑथेंटिसिटी बनाए रखना चाहते थे. इसी वजह से वहां के लोकल लोगों को कास्ट किया गया है.


इस वजह से उनके बोलने का तरीका और उच्चारण उस इंग्लिश से अलग है, जो ज्यादातर इंडियन दर्शक बेहतर तरीके से समझते हैं. तो ऐसा हो सकता है कि हिंग्लिश वर्जन को समझने में बहुत से इंडियन दर्शकों को समस्या आए. लेकिन मेकर्स चाहते हैं कि फिल्म हर दर्शक तक पहुंचे इसलिए ऐसे दर्शकों के लिए फैसला लिया गया है कि उनके लिए दूसरा वर्जन (हिंदी) भी साथ में ही रिलीज किया जाए.






50:50 रणनीति का किया गया इस्तेमाल


'द बकिंघम मर्डर्स' की थिएटर रिलीज पर 50:50 रणनीति का इस्तेमाल किया गया है. मतलब ये कि 50 प्रतिशत स्क्रीन्स पर हिंग्लिश और 50 प्रतिशत में हिंदी वर्जन रिलीज किया जाएगा. 


'द बकिंघम मर्डर्स' की स्टारकास्ट


हंसल मेहता के डायरेक्शन में बनी 'द बकिंघम मर्डर्स' में करीना कपूर खान लीड रोल में हैं. उनकी पिछली फिल्म 'क्रू' इसी साल थिएटर्स में रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया था.


फिल्म में करीना के अलावा कीथ एलन, रणबीर बरार और ऐश टंडन भी हैं. फिल्म की कहानी असीम अरोड़ा, कश्यप कपूर और राघव राज कक्कड़ ने लिखा है. बता दें कि करीना फिल्म की लीड एक्ट्रेस होने के साथ-साथ निर्माता भी हैं.


यह भी पढ़ें: Ekta Kapoor की वो सीधी-सादी एक्ट्रेस जिसने फिल्मों में Emraan Hashmi के साथ किया लिपलॉक, पहचाना क्या?