6 सुपरस्टार्स और प्रोडक्शन में लगे 5 साल, फिर भी बनी सबसे बड़ी फ्लॉप, धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की इस फिल्म ने सरकार को भी लगा दिया था करोड़ों का चूना!
India's Biggest Flop Film: एक फिल्म ऐसी भी थी जिसमें एक, नहीं दो नहीं, तीन नहीं...बल्कि 6 सुपरस्टार्स एक साथ नजर आए थे. लेकिन फिर भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर रही.
![6 सुपरस्टार्स और प्रोडक्शन में लगे 5 साल, फिर भी बनी सबसे बड़ी फ्लॉप, धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की इस फिल्म ने सरकार को भी लगा दिया था करोड़ों का चूना! the burning train biggest flop film india starring dharmendra vinod khanna hema malini production took 5 years 6 सुपरस्टार्स और प्रोडक्शन में लगे 5 साल, फिर भी बनी सबसे बड़ी फ्लॉप, धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की इस फिल्म ने सरकार को भी लगा दिया था करोड़ों का चूना!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/20/0d40da6ec4bad6653c1d6c79628f9b8d1710909829817646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India's Biggest Flop Film: बॉलीवुड में मल्टी-स्टारर फिल्में बनाना सक्सेस की गारंटी जैसा रहा है. हिंदी सिनेमा में एक दौर ही ऐसा था जब ज्यादातर मल्टी-स्टारर फिल्में बनाई गईं और ये सभी बॉक्स ऑफिस पर कामयाब भी हुईं. लेकिन इसी दौर में एक फिल्म ऐसी भी थी जिसमें एक, नहीं दो नहीं, तीन नहीं...बल्कि 6 सुपरस्टार्स एक साथ नजर आए थे. वहीं सपोर्टिंग रोल कैरेक्टर्स में भी बड़ी हस्तियों के कास्ट किया गया था. लेकिन फिर भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर रही.
ये फिल्म 1980 में रिलीज हुई 'द बर्निंग ट्रेन' था. फिल्म सुपर एक्सप्रेस नाम की ट्रेन पर बेस्ड थी, जो दिल्ली से मुंबई तक जाती है लेकिन शुरुआत में ही इसमें आग लग जाती है. 'द बर्निंग ट्रेन' में छह सुपरस्टार धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, विनोद खन्ना, जीतेंद्र, परवीन बाबी और नीतू कपूर एक साथ नजर आए थे. पहले अमिताभ बच्चन को भी ये फिल्म ऑफर हुई थी लेकिन उन्होंने इससे अपना हाथ खींच लिया था.
इतने स्टार्स, फिर भी हुई फ्लॉप!
'द बर्निंग ट्रेन' में विनोद मेहरा, डैनी डेन्जोंगपा, नवीन निश्चल, सिमी गरेवाल, आशा सचदेव, नजीर हुसैन, इफ्तिखार, जगदीश राज, मैक मोहन, रंजीत और असरानी समेत कई जानी-मानी हस्तियां बतौर सपोर्टिंग आर्टिस्ट नजर आए थे. इस मल्टी-स्टारर फिल्म को 5 साल में 25-30 करोड़ की लागत में बनाया गया. लेकिन तीन घंटे से ज्यादा ड्यूरेशन वाली ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 6.5 करोड़ रुपए कमा सकी और सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई.
सरकार को हुआ था भारी नुकसान
रवि चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'द बर्निंग ट्रेन' को असली ट्रेन में शूट किया गया और असली ट्रेन को ही आग लगाई गई. डीएनए की मानें तो कहा जाता है कि फिल्म के लिए रवि चोपड़ा ने भारत सरकार से एक ट्रेन किराए पर ली थी. क्योंकि ट्रेन को आग लगानी था तो शूटिंग के दौरान ट्रेन और दूसरी रेलवे प्रॉपर्टीज को करोड़ों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा था. जिसके बाद सरकार ने रवि चोपड़ा से भरपाई करने के लिए भी कहा था. हालांकि फिल्म फ्लॉप होने के चलते डायरेक्टर पहले से कर्ज के बोझ तले दबे हुए थे. इसीलिए उन्होंने भरपाई करने से साफ इनकार कर दिया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)