Alia Bhatt Source Of Income: आलिया भट्ट की गिनती बॉलीवुड (Bollywood) में बहुत कम उम्र में सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ने वाले कलाकारों में की जाती है. उन्होंने बहुत ही कम वक्त में फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में अपने अभिनय (Acting) के लोहे को मनवाया है. जहां इस साल बड़े-बड़े सितारों की फिल्में बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर धराशाई (Flop) हुई, तो वहीं आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई कठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) और ब्रह्मास्त्र (Brahmāstra) ने शानदार कलेक्शन किया. आलिया भट्ट का शुमार फिल्म जगत के काफी अमीर सितारों (Rich Stars) में किया जाता है. आइए जानते है कि आलिया भट्ट कौन-कौन से जरियों से कमाई (Income) करती है.


फिल्मों से होने वाली कमाई


आलिया भट्ट कमाई के मामले किसी से पीछे नहीं हैं. आलिया भट्ट की गिनती सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में की जाती है. वो अपनी हर फिल्म के लिए 15 से 18 करोड़ की मोटी रकम वसूलती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया भट्ट की टोटल नेटवर्थ 517 करोड़ रुपये बताई जाती है.


आलिया भट्ट का ब्रांड


फिल्मों के साथ आलिया भट्ट बिजनेस भी करती है. Ed-a-Mamma नाम का उनका खुद का शुरू किया हुआ ब्रांड है, जो कि 2 से 14 साल तक के बच्चों के कपड़े बनाता है. इस बिजनेस से आलिया को बेहतरीन मुनाफा होता है. एक रिपोर्ट के अनुसार इस ब्रांड ने साल 2021 में 150 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. इसके साथ सनशाइन प्रोडक्शन के नाम से आलिया का प्रोडक्शन हाउस भी है. आलिया भट्ट अपने प्रोडक्शन हाउस से बेहतरीन कमाई करती हैं.


स्टाइल क्रैकर में इंवेस्टमेंट


आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने कुछ रुपये पर्सनल स्टाइलिंग प्लेटफॉर्म स्टाइल क्रैकर (StyleCracker) में भी इंवेस्ट कर रखे हैं. स्टाइल क्रैकर एक फैशन (Fashion) प्लेटफॉर्म है. इसके साथ आलिया भट्ट ने कई और जगह भी इंवेस्टमेंट कर रखा है, जिनसे वो मोटी कमाई करती हैं.


ये भी देखें-


कितने एजुकेटेड हैं द कश्मीर फाइल के अभिनेता Anupam Kher, जानिए एक्टर की शिक्षा के बारे में सबकुछ


कुछ इस अंदाज में भाभी Kareena Kapoor ने दी Soha Ali Khan को जन्मदिन की बधाई, बताया सपोर्टिव