(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
शमशेरा के फ्लॉप होने पर रणबीर कपूर ने तोड़ी चुप्पी, बताया-आखिर क्यों नहीं चली फिल्म?
Ranbir Kapoor On Shamshera : शमशेरा के फ्लॉप होने पर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया."दर्शकों को फिल्म नहीं पसंद आई क्योंकि कंटेंट अच्छा नहीं था."
Ranbir Kapoor On Shamshera : रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है. अयान मुखर्जी (Ayan mukharjee) के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रियल लाइफ कपल रणबीर और आलिया (Ranbir and Alia) पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. इन दिनों अयान, रणबीर और आलिया फिल्म का प्रचार-प्रसार करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं. मीडिया इंटरेक्शन के दौरान दिल्ली में रणबीर और आलिया फिल्म का प्रमोशन करते नजर आए. जहां पहली बार रणबीर कपूर अपनी फिल्म 'शमशेरा' के फ्लॉप होने पर बात करते नजर आए.
'शमशेरा का कंटेंट अच्छा नहीं था'
बता दें संजय दत्त, रणबीर कपूर और वाणी कपूर की फिल्म शमशेरा बाक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई. भारी बजट और बड़े स्टार कास्ट के बावजूद ये फिल्म दर्शकों को रिझा नहीं पाई. हाल ही में मीडिया इंटरेक्शन के दौरान रणबीर कपूर से जब शमशेरा (Samshera) के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अगर शमशेरा बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली तो इसका मतलब ये है कि दर्शकों को फिल्म नहीं पसंद आई. फिल्म नहीं चल पाई क्योंकि कंटेंट अच्छा नहीं था.
शमशेरा की असफलता पर संजय दत्त का भी छलका था दुख
इससे पहले शमशेरा की असफलता पर संजय दत्त का दुख छलका था. संजय दत्त ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा था कि शमशेरा हमारा श्रम है जिसे हमने अपना सब कुछ दिया यह खून पसीना और आंसुओं से बनी फिल्म है, यह एक सपना है. जिसे हम स्क्रीन पर लेकर आए. दर्शकों के मनोरंजन के लिए फिल्म बनाई जाती है और हर फिल्म को देर सवेर दर्शक मिल ही जाते हैं. लेकिन शमशेरा को लोगों से काफी नफरत मिल रही है. फिल्म से कुछ ऐसे लोग भी नफरत कर रहे हैं जिन्होंने देखी भी नहीं है. मुझे बहुत भयानक लगता है कि लोग आपकी मेहनत की इज्जत नहीं करते.
मंदिर में रणबीर और अलिया को नहीं घुसने दिया गया
हालांकि रणबीर की ब्रह्मास्त्र को भी नेटिज़न्स के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. रिलीज से पहले रणबीर और आलिया उज्जैन में महाकालेश्वर के दर्शन के लिए भी गए थे. लेकिन 2012 में रणबीर द्वारा बीफ को लेकर दिए गए एक बयान के कारण दोनों को मंदिर में नहीं जाने दिया गया.