मुंबईः मनोज बाजपेयी, तमिल अदाकारा सामंथा अनिक्केणी, शारिब हाशमी और प्रियामणी स्टारर वेब शो 'द फैमिली मैन 2' को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. हाल ही में शो के ट्रेलर के रिलीज के बाद एमडीएमके नेता वायको और तमिल नेता सीमान ने शो में तमिलों के चित्रण पर  आपत्ति जताये हुए इसकी रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी. मगर अब खुद तमिलनाडु सरकार ने आधिकारिक तौर पर केंद्र सरकार‌ को एक खत लिखकर शो को प्रतिबंधित करने की मांग कर डाली है. 


तमिलनाडु सरकार द्वारा सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर को सोमवार को लिखे एक खत में लिखा है कि इस शो में ईलम तमिलों को बेहद आपत्तिजनक तरीके से पेश किया गया है. खत में लिखा गया है, "हाल ही में सोशल‌ मीडिया में जारी किये गये शो के ट्रेलर का लक्ष्य श्रीलंका में ऐतिहासिक संघर्ष में शामिल ईलम तमिलों की विश्वसनीयता को खत्म करना और उससे जुड़े तथ्यों को गलत तरीके से पेश करना है." तमिल भावनाओं को ठेस पहुंचाने का हवाला देते हुए तमिलनाडु सरकार ने शो को न सिर्फ तमिलनाडु में बल्कि पूरे देश में इसके प्रसारण पर रोक लगाने की अपील केंद्र सरकार से की है.


तमिलनाडु की डीएमके सरकार द्वारा लिखे इस खत में आगे कहा गया है कि इस शो के माध्यम से लोकतांत्रिक लड़ाई के लिए दिये गये ईलम तमिलों के बलिदान को कम करके के आंकने की कोशिश की गई है. प्रकाश जावडेकर को लिखे खत में आगे लिखा गया है कि गौरवपूर्ण तमिल संस्कृति का अपमान करनेवाला यह शो कतई प्रसारण के‌ लायक नहीं है और ऐसे में इसकी रिलीज पर रोक लगाई जानी चाहिए.


खत में उदाहरण देते हुए कहा गया है, "तमिल बोलनेवाली अभिनेत्री सामंथा को शो में एक आतंकवादी के तौर पर पेश करना दुनिया भर में रहनेवाले तमिलों की अस्मिता पर सीधा हमला है और इस तरह के पक्षतापूर्ण और  शरारतपूर्ण अभियान को कोई भी बर्दाश्त नहीं करेगा."


केंद्र सरकार को लिखे खत में इस बात को रेखांकित किया गया है कि 'द फैमिली मैन 2' के जरिए न सिर्फ ईलम‌ तमिलों की भावनाओं को आहत किया गया है बल्कि बड़े पैमाने‌ पर तमिलनाडु के लोगों के जज्बात को भी ठेस पहुंचाई गई है और अगर ऐसे में इस शो को प्रसारित करने की इजाजत दी गई तो तमिलनाडु में शांति व्यवस्था को बरकरार रखने में दिक्कत पेश आ सकती है. 


राज और डीके ने तमिल अदाकारा सामंथा के किरदार के जरिए तमिल लोगों की भावनाओं के आहत होने से जुड़े सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "ट्रेलर में दिखाए गये चंद शॉट्स के आधार पर लोग अपनी राय बना रहे हैं. हमारे शो के कई प्रमुख कलाकार के साथ ही शो के क्रिएटिव और लेखन टीम के कई लोग भी तमिल हैं. हम तमिल लोगों की भावनाओं और तमिल संस्कृति से इत्तेफाक रखते हैं. हम तमिल लोगों का सम्मान करते हैं और उनसे प्यार करते हैं... हम सभी लोगों से आग्रह करते हैं कि वे इस शो के रिलीज होने का इंतजार करें और रिलीज होने पर इसे देखें. हमें पूरा यकीन है कि इसे देखने के बाद आप भी इसे जरूर सराहेंगे."


'द फैमिली मैन 2' का ट्रेलर 5 दिन पहले सोशल मीडिया पर जारी किया गया था जिसे लोगों का बेहद अच्छा प्रतिसाद मिला है. ये वेब सीरिज 4 जून से अमेजॉन प्राइम पर उपलब्ध होगी जबकि इस पहला सीजन 2019 के शुरुआत में रिलीज किय गया था जो बेहद कामयाब साबित हुआ था.


शाहरुख खान के साथ बीड़ी-सिगरेट शेयर किया करते थे मनोज बाजपेयी, याद किए दिल्ली के दिन