The Death Anniversary Of Nirupa Roy: दीवार (Deewaar) जैसी मील का पत्थर साबित हुई फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की मां बनने वाली निरूपा रॉय का नाम फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) की सबसे शानदार मां के रूप में किया जाता है. निरूपा रॉय को फिल्मी दुनिया में अभिनेत्री (Actress) से कहीं ज्यादा एक मां तौर पर सफलता मिली. इस दिग्गज कलाकार की आज 18वीं पुण्यतिथि है. आज ही के दिन यानी 13 अक्टूबर को इस शानदार एक्ट्रेस ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनकी पुण्यतिथि के मौके पर आइए जानते है निरूपा रॉय के बारे में.


लोग आते थे पैर छूने


निरूपा रॉय ने अपने फिल्मी करियर में हर तरह के रोल किए, लेकिन मां के अलावा उनके फैंस उन्होंने फिल्मों में देवी के भी काफी रोल किए. निरूपा रॉय ने अपने फिल्मी सफर में पैतीस से ज्यादा धार्मिक फिल्मों में अपने अभिनय का कमाल दिखाया. उनकी फैन फॉलोइंग का हाल ये था कि लोग सचमुच की देवी समझकर निरूपा रॉय के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद तक लिया करते थे.


एक बार बची थी गिरफ्तार होने से


फिल्मी दुनिया की बहुत ही लजवाब मां के रूप में खुद को स्थापित करने वाली निरूपी रॉय (Nirupa Roy) अपनी पर्सनल लाइफ में एक बार गिरफ्तार होने से बच गई थी. दरअसल ये बात साल 2001 की है, जब उनकी बहू ने दहेज को लेकर केस दर्ज करवा दिया था. निरूपा रॉय ने अपने करियर में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की मां बनकर बहुत ज्यादा शोहरत बटोरी. वो आज भी अपने बेहतरीन काम की बदौलत हमारे बीच जिंदा है.


जानिये आखिर क्या था किशोर कुमार के बचपन का ख्वाब, पता चलते ही लगेगा शॉक!


Shraddha Arya ने रचाई हाथों में पति के नाम की मेहंदी...पहले करवा चौथ को लेकर दिखीं एक्साइटेड