The Diplomat Box Office Collection Day 1: जॉन अब्राहम इस साल की अपनी पहली फिल्म 'द डिप्लोमैट' के साथ पर्दे पर लौट आए हैं. एक्टर की फिल्म 14 मार्च को होली के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. 'द डिप्लोमैट' दर्शकों को पसंद आ रही है और यही वजह है कि 'छावा' जैसी फिल्म पर्दे पर होते हुए भी जॉन की फिल्म ने पहले दिन अच्छा कलेक्शन किया है.
'द डिप्लोमैट' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. होली जैसे त्योहार के दिन, जब सभी रंग खेलने में मगन होते हैं, फिल्म ने 4.03 करोड़ रुपए की ओपनिंग की है. वीकेंड पर ये आंकड़े और भी बढ़ सकते हैं.
रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है 'द डिप्लोमैट'
जॉन अब्राहम की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'द डिप्लोमैट' रियल लाइफ स्टोरी से इंस्पायरड है. ये एक भारतीय डिप्लोमैट की कहानी है जो पाकिस्तान से एक भारतीय लड़की को वापस लाने की कोशिश करता है. इस लड़की को शादी के लिए मजबूर किया जाता है और फिर वो धोखे का शिकार हो जाती है. ये फिल्म रियल लाइफ डिप्लोमैट जेपी सिंह की कहानी दिखाती है जिन्होंने पाकिस्तान से उज्मा अहमद को बचाया था.
क्या है फिल्म की असल कहानी?
दिल्ली की रहने वाली उज्मा अहमद की ऑनलाइन ताहिर अली नाम के शख्स से मुलाकात होती है. इसके बाद वो उससे मिलने पाकिस्तान जाती है. तब ये शख्स उज्मा को बंदूक की नोक पर शादी के लिए मजबूर करता है. उज्मा ने आरोप लगाया था कि वो उसे बंदी बनाकर रखता था. बाद में उज्मा को पता चलता है कि ताहिर पहले से ही शादीशुदा है. जॉन अब्राहम की फिल्म इसी घटना को दिखाती है कि कैसे एक लड़की कैद से निकलती है और भारतीय डिप्लोमैट उसे भारत वापस लाता है.
'द डिप्लोमैट' की स्टार कास्ट
शिवम नायर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'द डिप्लोमैट' में जॉन अब्राहम ने जेपी सिंह का किरदार निभाया है. वहीं एक्ट्रेस सादिया खतीब उज्मा अहम का रोल अदा करती नजर आई हैं. इसके अलावा कुमुद मिश्रा और शारिब हाशमी जैसे कलाकार भी फिल्म का हिस्सा हैं.
ये भी पढ़ें: 'तुम्हारी पैंटी दिखनी चाहिए', स्टार एक्ट्रेस से डायरेक्टर ने की थी ऐसी गंदी डिमांड