The Diplomat Box Office Collection Day 2: जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमैट' होली के मौके पर 14 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म दर्शकों को पसंद आ रहा है और इसने सिनेमाघरों में एवरेज ओपनिंग ली है. वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है. हालांकि वीकेंड के बावजूद फिल्म 10 करोड़ का आंकड़ा पार करने में नाकाम रही है.
'द डिप्लोमैट' के प्रोडक्शन हाउस की मानें तो फिल्म ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 4.03 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन वीकेंड की वजह से फिल्म की कमाई में इजाफी देखने को मिला है. फिल्म ने दूसरे दिन 4.68 करोड़ रुपए कमाए हैं. इसी के साथ 'द डिप्लोमैट' ने दो दिन में भारत में कुल 8.71 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है.
'द डिप्लोमैट' की स्टोरीलाइन
शिवम नायर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'द डिप्लोमैट' रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है. फिल्म में इंडियन डिप्लोमैट जेपी सिंह की कहानी दिखाई गई है जिन्होंने पाकिस्तान में फंसी दिल्ली की उज्मा अहमद को भारत वापस लाने में एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया था. जॉन अब्राहम फिल्म ने लीड रोल में नजर आए हैं. उन्होंने जेपी सिंह का किरदार निभाया है. वहीं सादिया खतीब उज्मा अहमद की भूमिका में दिखाई दी हैं.
जॉन अब्राहम का वर्कफ्रंट (John Abraham Workfront)
वर्कफ्रंट पर जॉन अब्राहम के पास पाइपलाइन में पॉलिटिकल-ड्रामा 'तेहरान' है. इस फिल्म में उनके साथ मानुषी छिल्लर नजर आएंगी. हाल ही में जॉन ने इंडिया टूडे से अपनी अपकमिंग फिल्म के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि ये फिल्म भी सच्ची घटना से इंस्पायरड होगी. 'तेहरान' इजरायली डिप्लोमैट के नई दिल्ली पर अटैक के बारे में होगी. इसके अलावा जॉन शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान 2 का हिस्सा भी हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: 2 साल की डेटिंग के बाद प्रियंका चहर और अंकित गुप्ता का हुआ ब्रेकअप? इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो