The Diplomat Box Office Collection Day 4:  जॉन अब्राहम और सादिया खतीब स्टारर पॉलिटिकल थ्रिलर ‘द डिप्लोमैट’ होली के मौके पर य़ानी 14 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. भारत-पाकिस्तान संबंधों की पृष्ठभूमि पर बनी यह फिल्म पहले 7 मार्च को रिलीज होने वाली थी, लेकिन त्योहार की छुट्टियों का फायदा उठाने के लिए इसे एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया था. इस फिल्म की ओपनिंग अच्छी रही थीं. वहीं वीकेंड पर भी ‘द डिप्लोमैट’ ने अच्छा कारोबार किया. चलिए यहां जानते हैं पहले मंडे टेस्ट में फिल्म ने कैसा परफॉर्म किया है?


‘द डिप्लोमैट’ ने चौथे दिन कितना किया कलेक्शन?
‘द डिप्लोमैट’ का रिलीज से पहले कोई बज नहीं था. लेकिन जॉन अब्राहम स्टारर इस फिल्म को ओपनिंग डे पर दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला और इसकी शुरुआती अच्छी हुई. दिलचस्प बात ये है कि विक्की कौशल की ‘छावा’ के आगे भी ‘द डिप्लोमैट’ ने वीकेंड पर भी अच्छी कमाई की. .  हालांकि, ये फिल्म मंडे टेस्ट में फेल हो गई है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो



  • ‘द डिप्लोमैट’ ने रिलीज के पहले दिन 4 करोड़ कमाए थे.

  • दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 4.65 करोड़ रुपये रहा.

  • तीसरे दिन भी ‘द डिप्लोमैट’ ने 4.65 करोड़ की कमाई की.

  • वहीं अब फिल्म की रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘द डिप्लोमैट’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे को 1.50 करोड़ की कमाई की है.

  • इसी के साथ ‘द डिप्लोमैट’ की चार दिनों की कुल कमाई अब 14.80 करोड़ रुपये हो गई है.


‘द डिप्लोमैट’ बनी 2025 की 5वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
‘द डिप्लोमैट’ की कमाई में बेशक चौथे दिन गिरावट दर्ज की गई है लेकिन इस फिल्म ने साल 2025 में रिलीज हुई कुछ बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा कमाई कर ली है. जॉन अब्राहम की फिल्म ने लवयापा, बदमाश रवि कुमार, आज़ाद, सुपरबॉयज़ ऑफ़ मालेगांव, मेरे हसबैंड की बीवी और फ़तेह को पीछे छोड़ दिया है और अब तक बॉक्स ऑफिस पर छावा, स्काई फ़ोर्स, देवा और इमरजेंसी के बाद 2025 की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है.


‘द डिप्लोमैट’ स्टार कास्ट और कहानी
जॉन अब्राहम और सादिया खतीब के अलावा, द डिप्लोमैट में कुमुद मिश्रा, शारिब हाशमी, अश्वथ भट्ट और रेवती भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. राजनीतिक थ्रिलर सादिया द्वारा निभाई गई उज्मा अहमद की कठिनाइयों पर आधारित है, जो शादी में धोखा दिए जाने के बाद पाकिस्तान में फंस जाती है. जॉन भारतीय राजनयिक जे.पी. सिंह की भूमिका में हैं, जो उसे बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.


इस फिल्म का निर्देशन शिवम नायर ने किया है, उन्होंने इससे पहले आहिस्ता आहिस्ता, महारथी, भाग जॉनी और नाम शबाना का निर्देशन किया है.  इसका निर्माण भूषण कुमार और कृष्ण कुमार (टी-सीरीज़), जॉन अब्राहम (जेए एंटरटेनमेंट), विपुल डी. शाह, अश्विन वर्दे, राजेश बहल (वाकाओ फिल्म्स) और समीर दीक्षित, जतिश वर्मा, राकेश डांग (फॉर्च्यून पिक्चर्स/सीता फिल्म्स) ने किया है. 


ये भी पढ़ें:-Chhaava Box Office Collection Day 32:‘छावा’ की कमाई 5वें मंडे घटी, फिर भी करोड़ों में किया कलेक्शन, 'स्त्री 2' को मात देने से बस इतनी रह गई दूर