The Diplomat Box Office Collection Day 4: जॉन अब्राहम की रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित फिल्म द डिप्लोमैट ने विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा के सिनेमाहॉल में होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर सम्मानजक प्रदर्शन किया है.


14 जनवरी को होली के मौके पर रिलीज हुई फिल्म को आज बॉक्स ऑफिस पर चौथा दिन है और फिल्म की कमाई से जुड़े आज के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड मिलाकर कितना कमा लिया है.


द डिप्लोमैट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन


द डिप्लोमैट ने ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, पहले दिन 4.03 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 4.68 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. तीसरे दिन फिल्म की कमाई 4.74 करोड़ रही. यानी फिल्म ने पहले वीकेंड में 13.45 करोड़ कमाए.


वहीं आज जॉन की फिल्म ने 10:35 बजे तक 1.50 करोड़ रुपये बटोरते हुए टोटल 14.95 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. आज के आंकड़े सैक्निल्क के मुताबिक हैं और फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.


द डिप्लोमैट का वर्ल्डवाइड कलेक्शन और बजट


सैक्निल्क के डेटा के मुताबिक, फिल्म ने 3 दिनों में वर्ल्डवाइड 2.60 करोड़ रुपये कमाए. इसे इंडिया के अब तक के कलेक्शन से जोड़ें तो ये करीब 17.55 करोड़ होता है. फिल्म के बजट को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है. हालांकि, फिल्मीबीट के मुताबिक ये करीब 50 करोड़ रुपये में बनाई गई फिल्म है.


अगर इस आंकड़े को ही सच मानें तो जॉन की फिल्म ने सिर्फ 4 दिन में करीब एक तिहाई बजट निकाल लिया है. फिल्म अगर वीकडेज में ऐसे ही चलती रही तो उम्मीद है कि ये फिल्म बजट के करीब बहुत जल्द पहुंच सकती है.






द डिप्लोमैट के बारे में


शिवम नायर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में पाकिस्तान में एक इंडियन डिप्लोमैट की कहानी दिखाई गई है. रियल लाइफ घटना पर बेस्ड इस फिल्म में जॉन का किरदार पाकिस्तान में फंसी एक इंडियन लड़की को उज्मा अहमद को भारत लाने की कोशिश करता दिखता है. इस फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ सादिया खतीब लीड रोल में हैं.


और पढ़ें: 'सिकंदर' की वजह से अब एक भी बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड नहीं बना पाएगी 'छावा'?