The Diplomat Box Office Collection Day 6: क्या करके मानेगा ये 'डिप्लोमैट', बॉक्स ऑफिस पर बढ़ता जा रहा फिल्म का कद, कर ली इतनी कमाई
The Diplomat Box Office Collection Day 6: जॉन अब्राहम की फिल्म द डिप्लोमैट ने वीकडेज में भी अपनी स्पीड बराबर रखी है. यहां जानिए फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है.

The Diplomat Box Office Collection Day 6: रियल लाइफ घटना पर बेस्ड जॉन अब्राहम और सादिया खतीब की फिल्म द डिप्लोमैट को रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं. फिल्म के सामने थिएटर में विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा के होने के बावजूद फिल्म वीकडेज में भी ठीकठाक कमाई कर रही है.
जॉन की फिल्म की ओपनिंग बहुत खास नहीं रही, लेकिन फिल्म के वीकेंड कलेक्शन के बाद वीकडेज में भी फिल्म ने अपना पेस बनाकर रखा है. फिल्म की आज की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े बॉक्स ऑफिस से जुड़ा डेटा रखने वाली वेबसाइट सैक्निल्क पर आ चुके हैं, तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अब तक कितनी कमाई कर ली है.
द डिप्लोमैट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म ने ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, 4.03 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली. दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 4.68 करोड़ रुपये रहा. तीसरे दिन फिल्म की कमाई 4.74 करोड़ के साथ वीकेंड में फिल्म ने टोटल 13.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया.
फिल्म ने चौथे और पांचवें दिन 1.53 और 1.51 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इस तरह से फिल्म ने पांच दिन में कुल 16.49 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. फिल्म ने आज यानी छठवें दिन 10:25 बजे तक 1.40 करोड़ रुपये कमाए और फिल्म की कुल कमाई 17.89 हो चुकी है. ये डेटा फाइनल नहीं है, इसमें फेरबदल हो सकता है.
View this post on Instagram
द डिप्लोमैट का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
द डिप्लोमैट ने वर्ल्डवाइड सैक्निल्क के मुताबिक, 3.30 करोड़ रुपये 5 दिनों में कमा लिए हैं. इस कलेक्शन को जोड़ दें तो फिल्म ने अभी तक 21.19 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
द डिप्लोमैट के बारे में
फिल्म के बजट को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है. हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे करीब 50 करोड़ रुपये में बनाया गया है. इस हिसाब से फिल्म ने अभी तक बजट का करीब 43 प्रतिशत बजट निकाल लिया है.
फिल्म को शिवम नायर ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में जॉन अब्रहाम का किरदार पाकिस्तान में फंसी एक इंडियन लड़की को भारत लाने की कोशिश करता दिखा है.
और पढ़ें: 'छावा' ने आज तोड़ दिया बॉलीवुड की सबसे कमाऊ फिल्म 'जवान' का रिकॉर्ड!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
