The Diplomat Box Office Collection Day 7: 'सिकंदर' की धमक और 'छावा' के तूफान के बीच चुपचाप अपना काम कर रही 'द डिप्लोमैट'
The Diplomat Box Office Collection Day 7: विक्की कौशल की छावा के सामने जॉन अब्राहम की फिल्म द डिप्लोमैट बॉक्स ऑफिस पर कैसा कलेक्शन कर रही है, यहां जानिए

The Diplomat Box Office Collection Day 7: जॉन अब्राहम की क्रिटिकल अक्लेम्ड फिल्म को रिलीज हुए आज पूरा एक हफ्ता हो चुका है. फिल्म के सामने छावा जैसी फिल्म पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इसके बावजूद विक्की कौशल की फिल्म के सामने भी डिसेंट कमाई कर रही है.
जॉन और सादिया खतीब की फिल्म की औसत ओपनिंग रही. लेकिन वीकडेज में भी फिल्म की कमाई बहुत ज्यादा नहीं घटी. उल्टा फिल्म को पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिला तो कमाई ठीकठाक होती रही. फिल्म की आज की कमाई से जुड़े यानी 7वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं, तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.
द डिप्लोमैट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, जॉन अब्राहम की फिल्म ने पहले दिन 4.03 करोड़, दूसरे दिन 4.68 करोड़ और तीसरे दिन 4.74 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म ने चौथे, पांचवें और छठवें दिन 1.53, 1.51 और 1.52 करोड़ रुपये कमाते हुए 18.01 करोड़ रुपये का टोटल कलेक्शन कर लिया.
तो वहीं आज 10:25 बजे तक फिल्म ने 1.35 करोड़ रुपये कमाकर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल 19.36 करोड़ रुपये हो गया है. ये आंकड़े फिलहाल फाइनल नहीं है. इनमें बदलाव हो सकता है.
द डिप्लोमैट का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने 3.85 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सिर्फ 6 दिन में कर लिया है. इसमें घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जोड़ दें तो ये 23.21 करोड़ रुपये हो जाता है.
View this post on Instagram
सिकंदर की रिलीज से पहले सिर्फ 9 दिन का टाइम है द डिप्लोमैट के पास
सलमान खान की सिकंदर 30 मार्च को रिलीज होनी है. उसके बाद बेहद मुश्किल होगा कि द डिप्लोमैट के पास स्क्रीन्स भी बचें. ऐसे में फिल्म के पास बेहद कम समय बचा है कमाई के लिए. फिल्म का बजट कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 50 करोड़ है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म अपने बजट के आसपास भी पहुंच पाती है या नहीं.
और पढ़ें: Sikandar का हिट होना बेहद आसान, सिर्फ उतना कमाना होगा जितना Chhaava ने 15 दिन में कमाया था
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
