The Diplomat Box Office Collection Day 8: 'द डिप्लोमैट' पर नहीं हुआ 'तुमको मेरी कसम' का असर, 8वें दिन किया इतना कलेक्शन
The Diplomat Box Office Collection Day 8: 'द डिप्लोमैट' को सिनेमाघरों में आए अब 8 दिन हो गए हैं और स्लो कलेक्शन के बावजूद फिल्म ने अपना बजट निकाल लिया है. फिल्म अब 20 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है.

The Diplomat Box Office Collection Day 8: जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमैट' 14 मार्च को होली के मौके पर रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एवरेज ओपनिंग ली थी और इसके बाद भी हर रोज महज 1 से डेढ़ करोड़ ही कमा पा रही है. 'द डिप्लोमैट' को सिनेमाघरों में आए अब 8 दिन हो गए हैं और स्लो कलेक्शन के बावजूद फिल्म ने अपना बजट निकाल लिया है.
'द डिप्लोमैट' ने 4.03 करोड़ रुपए से बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला था. दूसरे और तीसरे दिन वीकेंड के बावजूद फिल्म 4.68 करोड़ और 4.74 करोड़ रुपए ही कमा पाई. फिल्म के चौथे दिन का कलेक्शन 1.53 करोड़ रुपए और पांचवें दिन का कलेक्शन 1.51 करोड़ रुपए रहा. छठे दिन 'द डिप्लोमैट' ने 1.52 करोड़ रुपए और सातवें दिन 1.44 करोड़ रुपए का बिजनेस किया.
View this post on Instagram
'तुमको मेरी कसम' की रिलीज का नहीं हुआ असर
जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमैट' ने एक हफ्ते में 19.45 करोड़ रुपए बटोरे. वहीं अब आठवें दिन के कलेक्शन के साथ फिल्म ने 20 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फ्राइडे (21 मार्च) को अदा शर्मा और अनुपम खेर की फिल्म 'तुमको मेरी कसम' रिलीज हुई है, इसके बावजूद जॉन की फिल्म ने ठीक-ठाक कलेक्शन किया है. सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने 8वें दिन भारत में 1.25 करोड़ रुपए कमाए हैं.
8 दिन में 'द डिप्लोमैट' ने निकाला बजट
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'द डिप्लोमैट' का कुल कलेक्शन 20.70 करोड़ रुपए हो गया है. फिल्म का बजट महज 20 करोड़ है और इस कलेक्शन के साथ फिल्म ने अपनी लागत निकाल ली है.
फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट
'द डिप्लोमैट' को शिवम नायर ने टी-सीरीज के बैनर तले डायरेक्ट किया है. ये फिल्म भारतीय डिप्लोमैट जेपी सिंह की लाइफ से इंस्पायरड है. फिल्म में जॉन अब्राहम ने ही जेपी सिंह का किरदार निभाया है जो पाकिस्तान में फंसी एक भारतीय लड़की को उसके देश वापस लेकर आते हैं. जॉन के अलावा फिल्म में सादिया खतीब बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई दी है. इसके अलावा कुमुद मिश्रा, शारिब हाशमी और रेवती भी फिल्म का हिस्सा हैं.
ये भी पढ़ें: 'अफवाह फैलाना बंद करें', मोहम्मद सिराज संग डेटिंग रूमर्स पर भड़कीं माहिरा शर्मा, क्रिकेटर ने भी तोड़ी चुप्पी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

