The Diplomat Box Office Collection Day 8: 'द डिप्लोमैट' को मिल रहा पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ का फायदा, बॉक्स ऑफिस पर बटोर लिए इतने सारे नोट
The Diplomat Box Office Collection Day 8: जॉन अब्राहम की फिल्म द डिप्लोमैट ने 8 दिन पूरे होने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन दिखाया है. यहां जानिए फिल्म ने अभी तक कितना कमा लिया है.

The Diplomat Box Office Collection Day 8: विक्की कौशल की छावा बॉक्स ऑफिस पर हर रोज रिकॉर्ड बना रही है. तो वहीं सलमान खान की सिकंदर के गजब के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स की रिलीज से पहले ही बातें होने लगी हैं. इन सबके बीच एक फिल्म है जो साल 2025 की सबसे ज्यादा क्रिटिकली अक्लेम्ड फिल्मों में गिनी जा रही है और वो बॉक्स ऑफिस पर चुपचाप कमाई करती जा रही है.
जी हां हम बात कर रहे हैं जॉन अब्राहम की फिल्म द डिप्लोमैट की, जिसने एक हफ्ते में ठीकठाक कमाई कर ली है और अभी भी बॉक्स ऑफिस पर लगातार अपनी स्पीड से कमाई करते हुए आगे बढ़ रही है. फिल्म को रिलीज हुए आज 8 दिन हो चुके हैं और फिल्म की आज की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने कितनी कमाई की है.
द डिप्लोमैट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने पिछले 7 दिनों में लगातार 4.03 करोड़, 4.68 करोड़, 4.74 करोड़, 1.53 करोड़, 1.51 करोड़, 1.52 करोड़ और 1.44 करोड़ कमाते हुए टोटल 19.45 करोड़ का एक हफ्ते में कलेक्शन कर लिया.
सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने आज 10:45 बजे तक 1.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. वीकडेज में भी इतनी कमाई कर रही द डिप्लोमैट ने टोटल 20.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
द डिप्लोमैट का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने 7 दिनों में वर्ल्डवाइड 4 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए टोटल 24.70 करोड़ कमा लिए हैं. फिल्म ने वीकडेज में भी अपनी स्पीड में कमी नहीं की है और किसी भी दिन 1 करोड़ के नीचे फिल्म का कलेक्शन नीचे नहीं आया है.
View this post on Instagram
द डिप्लोमैट की बढ़ेगी कमाई
द डिप्लोमैट कल से दूसरे वीकेंड में एंट्री लेगी और छुट्टियों का फायदा जरूर उठाएगी. फिल्म को पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ मिलने की वजह से भी दर्शक फिल्म की ओर आकर्षित हो सकते हैं. ऐसे में फिल्म की कमाई ठीकठाक हो सकती है.
द डिप्लोमैट के बारे में
फिल्म में जॉन अब्राहम और सादिया खतीब लीड रोल में हैं. रियल लाइफ घटना पर बेस्ड इस फिल्म को डायरेक्टर शिवम नायर ने डायरेक्ट किया है. जिसमें पाकिस्तान में फंसी एक इंडियन लड़की को देश वापसी कराने में जॉन का किरदार एड़ी-चोटी का जोर लगाते दिखा है.
और पढ़ें: 'सिकंदर' की वजह से 'छावा' नहीं बन पाएगी नंबर 1, फिर भी क्या ये रिकॉर्ड तोड़ पाएगी?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

