The Diplomat Box Office Collection Day 9: पाकिस्तान में फंसी एक इंडियन लड़की को देश लौटाने में मदद करते इंडियन डिप्लोमैट की सच्ची कहानी लोगों को बड़े पर्दे पर पसंद आ रही है. जॉन अब्राहम और सादिया खतीब की फिल्म को दर्शकों ने छावा जैसी फिल्म के होने के बावजूद हाथोंहाथ लिया है.
फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे 20 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. फिल्म अब भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है और दूसरे वीकेंड में एंट्री करते ही फिल्म की कमाई में भी इजाफा देखने को मिल रहा है.
द डिप्लोमैट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
द डिप्लोमैट ने ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, पहले दिन 4.03 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी. इसके बाद दूसरे दिन 4.68 करोड़, तीसरे दिन 4.74 करोड़, चौथे दिन 1.53 करोड़, पांचवें दिन 1.51 करोड़, छठवें दिन 1.52 करोड़ और सातवें और आठवें दिन 1.44 करोड़ और 1.27 करोड़ कमाते हुए टोटल 20.72 करोड़ रुपये बटोर लिए थे.
सैक्निल्क के मुताबिक, आज यानी 9वें दिन फिल्म की कमाई 10:25 बजे तक 2.35 करोड़ हो चुकी है. फिल्म का अभी तक का टोटल कलेक्शन 23.07 करोड़ रुपये हो चुका है. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें अभी बदलाव हो सकता है.
द डिप्लोमैट बनी इस साल की चौथी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म
इस साल रिलीज हुई सभी बॉलीवुड फिल्मों में छावा (590 करोड़ अब तक), स्काई फोर्स (112.75 करोड़), देवा (33.9 करोड़) के अलावा, कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक कमाई नहीं कर पाई. कंगना रनौत की इमरजेंसी से लेकर अजय देवगन की आजाद तक हिमेश रेशमिया की बैडऐस रविकुमार से लेकर आमिर खान के बेटे की लवयापा तक, सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी हैं.
यानी छावा, स्काई फोर्स और देवा के बाद जॉन अब्राहम की फिल्म द डिप्लोमैट साल 2025 में सबसे ज्यादा कमाई वाली चौथी बॉलीवुड फिल्म बन गई है. फिल्म की रफ्तार अब भी बरकरार है और किसी भी दिन फिल्म का कलेक्शन 1 करोड़ से नीचे नहीं हुआ है. ऐसे में उम्मीद है कि फिल्म सलमान खान की सिकंदर की रिलीज से पहले अभी और भी कुछ करोड़ अपने टोटल कलेक्शन में जोड़ पाने में सफल होगी.
द डिप्लोमैट के बारे में
फिल्म में जॉन अब्राहम और सादिया खतीब लीड रोल में हैं. फिल्म का डायरेक्शन शिवम नायर ने किया है. फिल्म में पाकिस्तान में फंसी एक इंडियन लड़की को देश वापसी कराने में जॉन का किरदार पूरा जोर लगाते दिखा है.