The Elephant Whisperers: ऑस्कर ट्रॉफी के साथ बोमन और बेली की ये फोटो जीत लेगी आपका दिल, मुस्कुराते चेहरे के फैंस कायल
The Elephant Whisperers: कार्तिकी गोंसाल्वेस ने तमिलनाडु वापसी कर ली है. आने के साथ उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी डॉक्यूमेंट्री 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' के मुख्य कलाकार की फोटो शेयर की है.
The Elephant Whisperers Stars Bomman And Belli: कार्तिकी गोंसाल्वेस (Kartiki Gonsalves) के निर्देशन में बनी डॉक्यूमेंट्री 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' (The Elephant Whisperers) ने ऑस्कर जीत कर पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन कर दिया है. ये केवल मेकर्स ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है. निर्देशक ने अमेरिका से फिलहाल वापसी कर ली है और उन्होंने फिल्म के कलाकार बोमन और बेली को अपनी इस सेलिब्रेशन में शामिल करते हुए ऑस्कर ट्रॉफी के साथ उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है.
ऑस्कर ट्रॉफी लिए द एलिफेंट व्हिस्परर्स के कलाकार
कार्तिकी गोंसाल्वेस ने हाल ही में तमिलनाडु वापसी की है और आने के साथ उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी डॉक्यूमेंट्री के मुख्य कलाकार की एक फोटो शेयर की है जिसमें उनके चेहरे की खुशी साफ देखने को मिल रही है. इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'हमें अलग हुए चार महीने हो चुके हैं और अब मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं घर पर हूं .' इस फोटो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. एक ने लिखा हम बोमन और बेली के बिग फैन हो गए हैं. इसके अलावा एक अन्य ने निर्देशक से पूछा, 'मुझे लगता है कि अब हमें बोमन और बेली के साथ ऑस्कर की तस्वीर चाहिए.'
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में दिखे बोमन और बेली
बता दें, इस डॉक्यूमेंट्री की कहानी में टाइगर रिजर्व के एलिफेंट कैंप का सीन दिखाया गया है. हाथी से बोमन और बेली बातें करते हैं. ये फिल्म देख पश्चिम के लोग चकित हैं कि इंसान जानवर से कैसे बात कर सकता है. ये डॉक्यूमेंट्री भारत की पुरानी परंपरा को दिखाती है, जिसमें इंसान और जानवर के एक करीबी रिश्ते को दिखाया गया है. इंसान और एक जानवर के भावनात्मक रिश्ते को पर्दे पर देख लोगों के आंसू निकल पड़ते हैं.
15 मार्च, 2023 को, तामिलनाडु मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बोमन और बेली को सम्मानित किया और उन्हें सम्मानित करने के लिए एक-एक लाख रुपये का चेक, एक शील्ड और शॉल भेंट की. ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर, तमिल डॉक्यूमेंट्री ने इतिहास रच दिया और डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट श्रेणी में जीतने वाली पहली भारतीय प्रोडक्शन बन गई है.
ये भी पढ़ें: