पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार के लिए बॉलीवुड ने अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं. अमिताभ बच्चन से लेकर सलमान खान और सभी छोटे बड़े सितारे शहीदों के परिवार को मदद की पेशकश की है. आज फिल्म टोटल धमाल की टीम ने ऐलान किया है कि वो जवानों के परिवार वालों को 50 लाख रुपये देंगे.


इस फिल्म में माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, अजय देवगन और रितेश देशमुख मुख्य भूमिका में हैं. हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने कहा है कि पूरी क्रू और कास्ट मिलकर शहीदों के परिवार को 50 लाख रुपये मदद के रुप में देंगे.





इससे पहले खबर आई थी कि अमिताभ बच्चन शहीदों के परिवार वालों को 5-5 लाख रुपए दान में देंगे. फिल्म ‘उरी’ की टीम ने भी एक करोड़ रुपए दान में देने की बात कही है. इसके अलावा अभिनेता दिजीत दोसांझ भी सीआरपीएफ वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन में तीन लाख रुपए की मदद कर चुके हैं.


आपको बता दें कि 14 फरवरी को पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा में हमला कर दिया था. इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. जिसके बाद से लोगों में गुस्सा है और देशभर में पाकिस्तान के विरोध में लोग सड़कों पर उतर रहे हैं. सरकार ने बदले के लिए सेना को खुली छूट दी है. साथ ही पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन (एमएफएन) का दर्जा छीन लिया था.


CRPF के सबसे बड़े सेंटर से ग्राउंड रिपोर्ट: 'ना भूलेंगे ना माफ करेंगे'