Gul Panag Birthday: एक्टिंग से जीता दिल, हुनर से नापा आसमान और मुस्कान ने तो उड़ा दी लाखों की नींद
Happy Birthday Gul Panag: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस गुल पनाग 3 जनवरी यानी आज अपना बर्थडे मना रही हैं. मालूम हो कि गुल पनाग एक्टिंग के साथ-साथ निजी जिंदगी में अनोखे कारनामों के लिए भी फेमस हैं.
Gul Panag Birthday Special: एक एक्ट्रेस को उसकी अदाकारी और खूबसूरती की वजह से जाना जाता है. लेकिन कई अदाकाराएं ऐसी भी होती हैं, जिनका हुनर सिर्फ एक्टिंग तक सीमित नहीं रहता. उन्होंने अपनी जिंदगी में कई ऐसे कारनामे किए होते हैं, जिसके बारे में आम इंसान सोच भी नहीं सकता. हम बात कर रहे हैं मशहूर एक्ट्रेस गुल पनाग (Gul Panag) की, जो आज यानी 3 जनवरी को अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं. आपको बता दें, गुल पनाग ने अपने जीवन में कई ऐसे मुकाम हासिल किए हैं, जिन्हें जानकर आपको भी जोरों का झटका लग सकता है.
बचपन से ही चैलेंज आए सामने
गुल पनाग का जन्म साल 1979 में चंडीगढ़ में उनका जन्म हुआ था और गुल का पूरा नाम गुलकीरत कौर पनाग है. इस हसीना के पिता आर्मी में लेफ्टिनेंट जनरल थे, लिहाजा उनका ट्रांसफर देश में अलग-अलग जगहों पर होता रहता था. शायद यही वजह रही होगी की गुल पनाग को बचपन से ही काफी अच्छा एक्सपोजर मिला और उन्होंने हर बार कुछ नया करने की ठानी. गुल ने जिस चैलेंज को अपनाया, उसी में उन्होंने महारत हासिल की. उन्होंने मॉडलिंग की, एक्टिंग की, सर्टिफाइड पायलट बनीं, फॉर्मूला वन रेस में भी हिस्सा लिया. गुल ने ऐसे बहुत से अचीवमेंट्स अपने नाम किए हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
मिस इंडिया के बाद बनीं एक्ट्रेस
गुल पनाग ने जब साल 1999 में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया तो उनके पास एक से बढ़कर एक फिल्म के ऑफर आने लगे. उन्होंने मॉडलिंग और फिर कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जादू भी दिखाया. धूप, डोर, मनोरमा- सिक्स फीट अंडर और टर्निंग 30 जैसी फिल्मों ने उन्हें बेहतरीन अदाकारा साबित किया. लेकिन कुछ समय बाद ही वो फिल्मी दुनिया से गायब हो गई थीं. शायद उन्हें अपने जीवन में एक्टिंग से हटकर कुछ और करना था.
शादी में भी दिखाया टशन
कई सालों तक फिल्मों में काम करने के बाद गुल ने घर बसाना सही समझा और 23 मार्च 2011 में अपने बचपन के दोस्त ऋषि अत्री से शादी कर ली. गुल की इस शादी को लोग आज भी याद करते हैं क्योंकि उन्होंने अपनी ही शादी में जो टशन दिखाया था वो उस समय के लिहाज से काफी ज्यादा अलग था. जी हां, वो अपनी शादी में बुलेट पर पहुंची थीं और बाकी के बाराती भी बुलेट की सवारी करके अपना जलवा बिखेर रहे थे. गुल शादी के आठ साल बाद मां बनीं, लेकिन छह महीने तक उन्होंने बेटे को दुनिया से छिपाए रखा. लेकिन बाद में खुद ही उन्होने अपने बेटे के बार में सोशल मीडिया पर जानकारी दी.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
आसमान पर किया कब्जा
भारत की सबसे खूबसूरत महिला का खिताब अपने नाम करने वाली गुल पनाग (Gul Panag) ने आसमान पर भी अपना कब्जा जमा लिया, जब वह एक सर्टिफाइड कमर्शियल पायलट बनीं. साल 2016 में गुल ने अपने सपने को साकार किया और खुले आसमान में उड़ान भरने का लाइसेंस पा लिया. उन्होंने कई बार पायलट की यूनीफॉर्म में अपनी फोटोज भी शेयर की हैं.
यह भी पढ़ें- 15 साल की उम्र में करीना कपूर को इश्क करना पड़ा था भारी, बेटी को कंट्रोल करने के लिए मां ने उठाया था ये कदम