लगातार कामयाबियां हासिल कर रही है फिल्म 'एवेंजर्स : एंडगेम', पीपुल्स च्वॉइस अवार्ड 2019 में बनी 'मूवी ऑफ द ईयर'
'एवेंजर्स : एंडगेम' ने 'एक्शन मूवी ऑफ द ईयर' का खिताब भी अपने नाम किया, वहीं नेटफ्लिक्स की साइंस-फिक्शन सीरीज 'स्ट्रेंजर थिंग्स' ने अपने नाम 'शो ऑफ 2019' का और 'ड्रामा शो ऑफ द ईयर' का खिताब किया है.
मार्वेल स्टूडियोस की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एवेंजर्स : एंडगेम' को पीपल्स च्वॉइस अवार्ड 2019 में मूवी ऑफ 2019 का खिताब दिया गया है, 'एवेंजर्स : एंडगेम' की प्रतिस्पर्धा 'टॉय स्टोरी 4', 'कैप्टन मार्वल', 'फास्ट एंड फ्यूरियस प्रेजेंट्स : हॉब्स एंड शॉ', 'द लायन किंग', 'जॉन विक : चैप्टर 3 -पाराबेलम', 'अस', और 'स्पाइडर-मैन : फार फ्रॉम होम' से थी.
'एवेंजर्स : एंडगेम' ने 'एक्शन मूवी ऑफ द ईयर' का खिताब भी अपने नाम किया, वहीं नेटफ्लिक्स की साइंस-फिक्शन सीरीज 'स्ट्रेंजर थिंग्स' ने अपने नाम 'शो ऑफ 2019' का और 'ड्रामा शो ऑफ द ईयर' का खिताब किया है. अभिनेता रॉबर्ट डाउनी जूनियर को मेल मूवी स्टार का अवार्ड और जैंडेया को फिमेल मूवी स्टार का अवार्ड दिया गया है, अभिनेत्री को ड्रामा टीवी स्टार ऑफ 2019 का खिताब भी मिला है.
इसके अलावा कोल स्प्राउस को मेल टीवी स्टार अवार्ड और मिली बॉबी ब्राउन को फिमेल टीवी स्टार ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला है, वहीं टॉम हॉलैंड को एक्शन मूवी स्टार 2019 और नोआह सेंटिनीओ को कॉमेडी मूवी स्टार 2019 का खिताब दिया गया है.
पीपुल्स च्वॉइस अवॉर्ड के अलावा मार्वेल की ब्लॉबस्टर फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' को 23वें हॉलीवुड फिल्म अवॉर्ड्स में हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर अवार्ड का विजेता घोषित किया गया है. इस मल्टीस्टारर एक्शन ड्रामा को सिनेमा के इतिहास में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म की श्रेणी में यह अवॉर्ड दिया जाएगा.
भारतीय बॉक्स ऑफिस की बात करें तो पहले ही दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 53.10 करोड़ रुपए की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की है. इसके साथ ही ये फिल्म अब तक की सबसे बड़ी ओपनर बन गई थी.
मार्वेल स्टूडियोज के अध्यक्ष केविन फाइगी और प्रोडक्शन के कार्यकारी उपाध्यक्ष विक्टोरिया अलोंसो इस पुरस्कार को स्वीकार करेंगे. इस साल के हॉलीवुड करियर अचीवमेंट अवॉर्ड के लिए अभिनेत्री शार्लीज थेरॉन चुनी गई हैं. इस साल के समारोह में इनके अलावा अल पचीनो, एंटोनिया बैंडेराज, रेनी जेल्वेगर और लौरा डर्न जैसे कलाकारों को भी विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा.