Kamaal R Khan: पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) को लेकर दी गई विवादित टिप्पणी के बाद से ही ये मामला फिलहाल सुर्खियों में बना हुआ है और इसका विवाद फिलहाल शांत नहीं हुआ है. विवादित बयान को लेकर बीजेपी के द्वारा नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को पार्टी से निष्कासित भी कर दिया गया है. लेकिन खाड़ी देश लगातार इसे लेकर अपना विरोध पुरजोर तरीके से दर्ज करवा रही हैं. इसी विवाद के चलते अब खाड़ी देशों में भारतीय सामान के बहिष्कार की मुहिम चला रहे हैं. ऐसे में अब इसी को लेकर फिल्म मेकर कमाल आर खान ने एक ट्वीट किया है. जिसके चलते उन्हें खुद भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. 


कमाल ने किया ये ट्वीट


कमाल खान ने ट्वीट किया, ''पिछले 8 वर्षों में यह पहली बार है कि भाजपा सरकार यह कहने के लिए मजबूर है कि हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. 8 साल में पहली बार ऐसा हुआ है कि सभी मुस्लिम देश भारत की आलोचना करने के लिए एक साथ खड़े हैं. 20 साल में यह पहली बार है जब मुस्लिम देश भारत सरकार से माफी मांगने को कह रहे हैं.''



इसके बाद चुटकी लेते हुए कमाल आर खान ने ट्वीट किया, ''चूंकि खाड़ी के लोग भारतीय उत्पादों का बहिष्कार कर रहे हैं, इसलिए अब भक्तों को तेल और पेट्रोल का बहिष्कार करना चाहिए.''









क्या है विवाद


नुपुर शर्मा ज्ञानवापी मस्जिद पर चल रही एक डिबेट में हिस्सा लेने गई थीं. वहां उन्होंने पैगम्बर मोहम्मद (Prophet Muhammad) के खिलाफ विवादित शब्द कह दिए थे. दरअसल, बहस के दौरान नूपुर शर्मा ने कथित तौर पर कहा था कि यदि लोग लगातार हिंदू आस्था का मजाक उड़ा रहे हैं, तो वह भी इस्लाम को लेकर ऐसा कर सकती हैं.


इसके बाद उन्होंने कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद से जुड़ी एक घटना का मजाकिया अंदाज में जिक्र किया था. उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और बवाल होना शुरू हो गया. इसके बाद से ही उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही थी और इसी को देखते हुए बीजेपी ने उन्हें उनके पद से सस्पेंड कर दिया.


यह भी पढ़ें


Ekta Kapoor Birthday: इन पॉपुलर टीवी शोज ने एकता कपूर को बनाया 'टेलीविजन क्वीन', 27 साल से इंडस्ट्री पर कर रही हैं राज


Anushka Sharma: सामंथा रुथ प्रभु ने शेयर की बिकीनी में तस्वीर, अनुष्का शर्मा ने कुछ यूं किया रिएक्ट