Birthday Special: एक्टर बनने से पहले Kunal Kapoor किया करते थे ये काम, जानकर लगेगा शॉक
Kunal Kapoor Birthday: आमिर खान की फिल्म रंग दे बसंती से मशहूर कुणाल कपूर आज अपना 45वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे है.
The Birthday Of Kunal Kapoor: 'मीनाक्षी- अ टेल ऑफ थ्री सीटीज' (Meenaxi: A Tale of Three Cities) से अपने फिल्मी करियर (Career) की शुरुआत करने वाले कुणाल कपूर अब फिल्मों से गायब हो चुके हैं. कुणाल कपूर का जन्म आज ही के दिन साल 1977 को मुंबई (Mumbai) में हुआ था. कुणाल कपूर आज अपना 45वां जन्मदिन (Birthday) मना रहे हैं. हालांकी कुणाल के बहुत ही कम फैंस को ये बात पता होगी कि एक्टर बनने से पहले वो क्या काम किया करते थे. आज उनके बर्थडे के मौके पर आइए जानते हैं कि जब वो एक्टर नहीं थे, तो क्या थे.
कुणाल कपूर ने भले ही साल 2004 से अपने एक्टिंग करियर को शुरु किया हो, लेकिन वो उससे पहले भी बॉलीवुड में एक्टिव थे. बता दें कि अभिनेता बनने से पहले कुणाल ने अमिताभ बच्चन और मनोज बाजपेयी अभिनीत फिल्म 'अक्स' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम कर चुके हैं. इसके कुछ सालों के बाद कुणाल को उनकी पहली फिल्म मिली थी.
पर्सनल लाइफ
कुनाल कपूर ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के भाई अजिताभ बच्चन की बेटी नैना बच्चन को साल 2015 में अपनी जिंदगी का हमसफर बनाया. कुणाल अपनी शादीशुदा जिंदगी में बहुत खुश हैं. इसके अलावा कुणाल इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो आए दिन अपने नये-नये फोटोज को शेयर करते रहते हैं. इंस्टाग्राम पर कुणाल कपूर के लाखों फॉलोवर्स हैं.
फिल्मी करियर
कुनाल कपूर (Kunal Kapoor) को फिल्म इंडस्ट्री में रंग दे बसंती से (Rang De Basanti) पहचान मिली. इसके अलावा वो डॉन 2 (Don 2), आजा नच ले (Aaja Nachle), डियर जिंदगी (Dear Zindagi), लागा चुनरी में दाग (Laaga Chunari Mein Daag) और गोल्ड (GOLD) जैसी फिल्मों में काम कर चुक हैं. हालांकी अब वो पूरी तरह से फिल्मों से दूर हो चुके हैं.