Vikram Gokhale Death: सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम (Hum Dil De Chuke Sanam)' में 'पंडित दरबार' का रोल करने वाले विक्रम गोखले का नाम हिंदी फिल्म इंडस्ट्री (Hindi Film Industry) के बहुत ही दिग्गज कलाकारों में लिया जाता है. आज इस बेहतरीन अभिनेता (Actor) ने 77 साल की ऐज में इस दुनिया को छोड़ दूसरे संसार के लिए कूच कर लिया है. आइए आज उनकी यादगार फिल्मों के बारे में जानते हैं.


'अग्निपत'


साल 1990 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म 'अग्निपत' में विक्रम गोखले ने फिल्म इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ मिलकर धमाल मचा दिया था. फिल्म में उनका 'कमिश्नर एम.एस गायतोंडे' के रोल को फैंस ने काफी पसंद किया था जो 'विजय चौहान' यानी अमिताभ बच्चन का साथ देता है.


'खुदा गवाह'


साल 1992 में अमिताभ बच्चन की ही एक और फिल्म 'खुदा गवाह' में उनके जेलर रणवीर सिंह के किरदार को काफी पसंद किया गया जा चुका है. फिल्म में उनका बोला गया डायलाग 'ये जेलर रणवीर सिंह की जेल है कोई बुजकशी का बकरा नहीं' आज भी बहुत मशहूर है.


'हम दिल दे चुके सनम'


इन फिल्मों के अलावा विक्रम गोखले का सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता पंडित दरबार के रोल से फैंस के दिल में बहुत ही खास जगह बना ली थी.


'अब तक छप्पन 2'


नाना पाटेकर की मशहूर फिल्म 'अब तक छप्पन 2' में विक्रम गोखले ने होम मिनिस्टर जनार्दन जागीरदार के रोल से काफी वाहवाही लूटी थी. फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी दर्शकों का काफी प्यार मिला था.


'तुम बिन'


साल 2001 में फिल्म 'तुम बिन' में विक्रम गोखले ने गिरधारी शाह का रोल करके धमाल मचा दिया था. दर्शकों ने उनकी एक्टिंग को बहुत ही पसंद किया था.


इन सभी फिल्मों के साथ विक्रम गोखले (Vikram Gokhale) ने एक से बढ़कर एक हिंदी और मराठी फिल्मों में अपने अभिनय का कमाल दिखा चुके हैं. फिल्मों के साथ वो थिएटर के भी बहुत ही मंझे हुए कलाकार रह चुके हैं. वो हमेशा अपने किए हुए बेहतरीन काम की बदौलत हमेशा हमारे बीच जिंदा रहेंगे.


Vikram Gokhale Death: विक्रम गोखले के निधन पर मनोरंजन जगत हुआ गमगीन, सितारों ने इस तरह किया याद