Birthday Special Ashutosh Rana: जब इस डाएरेक्टर ने आशुतोष राणा को बेईज्जत कर, दिखा दिया गया था बाहर का रास्ता
Happy Birthday Ashutosh Rana: 'दुश्मन' में अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों के दिल में उतर जाने वाले आशुतोष राणा आज अपने 55वें बर्थडे को मना रहे है.
![Birthday Special Ashutosh Rana: जब इस डाएरेक्टर ने आशुतोष राणा को बेईज्जत कर, दिखा दिया गया था बाहर का रास्ता The Filmography Trivia Birthday Untold Story of Mahesh Bhatt and Bollywood Actor Ashu Ashutosh Rana Birthday Special Ashutosh Rana: जब इस डाएरेक्टर ने आशुतोष राणा को बेईज्जत कर, दिखा दिया गया था बाहर का रास्ता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/08/12e53aac58c0b6b5a4d6de0ce6aaea541667927252476462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Birthday Of Ashutosh Rana: आशुतोष राणा का नाम फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) के बहुत ही दिग्गज कलाकारों में लिया जाता है. आशुतोष राणा आज अपना 55वां जन्मदिन (Birthday) सेलिब्रेट कर रहे है. अपने फिल्मी करियर (Career) में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों में काम करने वाले आशुतोष राणा को एक बार फिल्म के सेट से भगाया भी जा चुका है. आशुतोष के बर्थडे के मौके आइए जानते हैं कि कब और किसने उन्हें फिल्म के सेट से भगा दिया था.
इस डाएरेक्टर ने भगा दिया था
जब आशुतोष राणा एनएसडी से एक्टिंग की एजुकेशन पूरी करके फिल्म इंडस्ट्री में अपनी मंजिल की तलाश में आए तो उनकी मुलाकात सबसे पहले फिल्मी दुनिया के दिग्गज डाएरेक्टर महेश भट्ट से हुई. आशुतोष ने महेश को इज्जत देने के लिए उनके पैर छुए. बस उनके पैर छूते ही महेश भट्ट ने आशुतोष राणा को फिल्म के सेट से भगा दिया. इसके साथ महेश ने कई सहायकों की भी डांट लगाई. महेश भट्ट को पैर छूने वालों से नफरत थी.
बाद में लगाया गले
इसके कुछ दिन बाद जब आशुतोष राणा और महेश भट्ट की फिर से मुलाकात हुई तो इस बार भी उन्होंने महेश भट्ट के पैर छुए, जब महेश ने आशुतोष से इस बात का कारण पूछा तो उन्होंने जवाब दिया कि वो पैर छूना उनके संस्कारों में शामिल है और किसी भी हाल में वो अपने संस्कारों को नहीं छोड़ सकते. आशुतोष राणा के जवाब के बाद महेश भट्ट ने उन्हें सीने से लगा लिया.
फिल्मी करियर
आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) ने अपने करियर में 'बादल', 'दुश्मन', 'कलयुग', 'हासिल' और 'राज' जैसी बहुत सी बेहतरीन फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया. आशुतोष राणा फिल्मों में पूरी तरह से एक्टिव हैं. इन दिनों वो अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी बिजी चल रहे है.
ये भी पढ़ें: Sapna Choudhary के साथ स्टेज पर बदतमीजी करता दिखा ये शख्स, फिर जो हुआ वो वीडियो में देखें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)